चोरी के तीन मवेशी बरामद, तीन बदमाश पकड़े गए


बिजनौर। पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर (एचएस) समेत तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने अभियुक्तों के पास से एक टाटा ऐस, बाइक व अवैध शस्त्र भी पकड़े है। हिस्ट्रीशीटर पर बढ़ापुर व कोतवाली देहात थाने में आधा दर्जन से अधिक मुकदमें दर्ज है। एसपी देहात ने आज इस घटना का खुलासा करने के बाद गिरफ्तार हुए अभियुक्तों को जेल भेज दिया है।


बिजनौर के बढ़ापुर थाना क्षेत्र के गांव बासोवाला निवासी गजराम सिंह व पवन सैनी पुत्रगण गेंदा सिंह के घर के बाहर दो भैंस व एक कटरा बंधा था। जो 26-27 सितंबर की रात को चोरी हो गए थे। पुलिस ने 27 सितंबर की शाम गांव तारापुर के जंगल से कोतवाली देहात के गांव तंजीम उर्फ भूरे, बढ़ापुर के गांव सादातपुर निवासी दिनेश व मोहल्ला नौमी निवासी जीशान को चोरी की दो भैंस व एक कटरे के साथ पकड़ा है। अभियुक्त पशुओं को लाधकर कहीं ले जाने के प्रयास में थे। पुलिस ने एक टाटा ऐश (छोटा हाथी), एक बाइक व अभियुक्त तंजीम व दिनेश से 315 बोर का एक-एक तमंचा बरामद किया है।


तंजीम ने पुलिस पुछताछ में बताया कि उसके खिलाफ कोतवाली देहात थाने में कई मुकदमें दर्ज है और वह हिस्ट्रीशीटर भी है। इसी कारण से वह कोतवाली देहात छोड़कर अपनी ससुराल मोहल्ला नौमी बढ़ापुर में रहकर अपराध करता था। जिसमें वह अपने साथी दिनेश व अपने साले जिशान के साथ मिलकर जानवरों की चोरी करता था और छोटे हाथी में लाधकर बछरायू अमरोहा की फैक्ट्री में बेच देता था। पशुओं को बेचकर मिले रूपये से वह अपने परिवार का खर्च उठाता था। एसपी देहात ने आज इस घटना का खुलासा करने के बाद गिरफ्तार हुए अभियुक्तों को जेल भेज दिया है।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार