छत के सहारे घर में घुसे चोरों ने 40 हजार नगदी व 12 लाख के आभूषण लेकर हुए चंपत 


जनसंदेश न्यूज
मीरजापुर। पड़री थाना क्षेत्र के पथरहा गांव में सोमवार की रात चोरों ने छत के सहारे घर में घुसकर चोरी की घटना को अंजाम दिया। चोर 40 हजार नगदी सहित 12 लाख के आभूषण लेकर चंपत हो गये। सुबह चोरी की जानकारी होते हीघरवालों में हड़कंप मच गया। पीड़ित ने तत्काल मामले की जानकारी स्थानीय पुलिस को दिया। 


सूचना के मुताबिक थाना क्षेत्र के पथरहा गांव निवासी शीतला प्रसाद सिंह पुत्र राम मनोज सिंह के पक्के मकान के छत के सहारे घर में घुसकर चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया। पीड़ित के अनुसार घर में रखे हुए बॉक्स में से 40 हजार रुपये, अटैची म रख्खा सोने की तीन चौन, हार, मंगल सूत्र, बाली, झुमका, अँगूठी सहित  चाँदी के आभुषण चोर उठा ले गए। सोने, चांदी के जेवरात आदि की चोरी की गई है। 


पीड़ित ने चोरी के संबंध में थाने पर लिखित रूप से तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई। गृहस्वामी शीतला प्रसाद सिंह ने बताया कि भोजन कर के परिवार के लोग अलग अलग कमरे में सोये थे तथा शीतला प्रसाद घर के बाहर के बरामदे में सोये थे। इसी बीच रात को चोर पिछवाड़े से छत के द्वारा घर में घुस कर कमरे में सो रही महिलाओं के कमरे के दरवाजा को बाहर से सिटकिनी चढ़ाकर एक कमरे में रखा सामान अटैची बक्सा आदि उठा ले गए। रात को एक बच्चे को पेशाब लगा तो उनकी लड़की पेशाब कराने के लिये दरवाजा खोलने लगी तो बाहर से सिटकिनी बन्द होने से आवाज लगाई। 


शीतला प्रसाद अचानक आवाज सुनकर अंदर जाकर सिटकिनी बाहर से खोला तथा बगल के कमरे का ताला टूटा व बिखरा सामान देख परिवार के लोग अवाक रह गये। जिसकी सूचना पड़री थाने को दी गई। सुबह पुलिस मौके पर पहुँच कर जाँच पड़ताल में जुट गई है। शीतला प्रसाद द्वारा थाने में चोरी की सूचना दे दी गई है। इस संदर्भ में उप निरीक्षक वीर बहादुर सिंह ने बताया कि पथरहां गांव में चोरी की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचकर घटना की छानबीन की जा रही है।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार