चेयरमैन के खिलाफ लामबंद हुए सभासद, कार्रवाई ना होने पर पदों से त्यागपत्र देने की चेतावनी



जनसंदेश न्यूज़
सोनभद्र। नगर पंचायत पिपरी के सभासदों ने शनिवार को कलेक्ट्रेट पर चेयरमैन द्वारा सरकारी संपत्ति के दुरुपयोग व भ्रष्टाचार को लेकर किया गया विरोध प्रदर्शन 15 सूत्री मांगों को लेकर जिलााधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया। इस मौके पर सभासदों ने चेताया कि मांगों पर कार्रवाई नहीं हुई तो वे अपने पदों से त्यागपत्र दे देंगे। 


नगर पंचायत की पिपरी की सभासद मल्लर देवी, चंदा रवानी, सुजीत सिंह अख्तर अली, संदीप कुमार सिंह, अजीत कुमार, रिचा सिंह, निर्मला साहनी जितेंद्र कुमार, सुरेश चौरसिया, मीरा देवी, अफताब अहमद, प्रदीप सिंह, हरीश राम व अंजनी जसवाल ने कहा है कि चेयरमैन द्वारा सभासदों द्वारा पास किए गए प्रस्ताव को भी नहीं माना जाता और ना ही प्रस्ताव रजिस्टर पर लिखा जाता है। हस्ताक्षर तक नहीं कराया जाता है। मनमानी रूप से किसी भी कार्य को लीपापोती करके यह केवल कागज पर भुगतान करा लिया जाता है। बहुत से ऐसे कार्य है जो हुए ही नहीं लेकिन भुगतान करा लिया गया। 15 दिनों के अंदर उनके आरोपों की जांच कराकर उच्चस्तरीय कार्रवाई कराने की मांग किया।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार

चकिया में देवर ने भाभी के लाखों के गहने और नगदी उड़ाये, आईपीएल में सट्टे व गलत आदतों में किया खर्च, एएसपी ने किया खुलासा