चौकाघाट गोलीकांड: जौनपुर में रची गई हत्याकांड की साजिश, घर से ही पीछा कर रहे थे बदमाश 

पुरानी रंजिश में मारी थी गोली


घर से ही पीछे लग गये थे बदमाश, चौकाघाट में मारी थीं गोलियां  



रवि प्रकाश सिंह
वाराणसी। चौकाघाट काली मंदिर के पास दोहरे हत्याकांड में शामिल तीन अभियुक्तों को वाराणसी पुलिस ने कचहरी चौराहे से दबोचा। बदमाशों की पहचान  प्रभाकर उपाध्याय, शाश्वत सिंह उर्फ गोलू और नवीन सिंह के रूप में हुई घटना में शामिल अन्य तीन वांछित जो फरार चल रहे हैं। उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस दबिश दे रही है। फरार तीन आरोपियों पर 25 हजार का इनाम रखा गया है। गुरूवार को एसपी सिटी विकास चंद्र त्रिपाठी में मामले का पर्दाफाश किया और घटना में शामिल अन्य फरार बदमाशों को जल्द पकड़ने की बात कही। 


हिस्ट्रीशीटर अभिषेक सिंह प्रिंस के हत्या की साजिश गिरफ्तार आरोपियों में से एक प्रभाकर उपाध्याय के गांव सलेमपुर थाना जमालपुर जौनपुर में 21 अगस्त को रची गई। जिसमें विवेक सिंह कट्टा, रवि प्रकाश सिंह, विजेन्द्र सिंह, हेमन्त सिंह, अतुल विश्वकर्मा, शाश्वत सिंह, नवीन सिंह और एक शूटर शामिल हुए थे। यहीं से घटना को अंजाम कब देना है और कैसे देना है इसकी रणनीति बनी। गोलीकांड के दिन  सभी बदमाश गणेशपुर तरना शिवपुर स्थित एक फ्लैट पर इकट्ठा हुए। घटना को अंजाम देने के लिए 28 अगस्त को अतुल विश्वकर्मा और विजेंद्र सिंह बाइक से निकले जबकि विवेक सिंह कट्टा, हेमन्त सिंह, रविप्रताप सिंह और शूटर रवि कार से। 


मकबूल आलम रोड पर रुककर अभिषेक के घर से निकलने का इन्तजार किया गया। इस दौरान अभिषेक सिंह अपने साथी के साथ बाइक से निकला। अभिषेक का पीछा करते हुए बदमाश  चौकाघाट काली मंदिर के पास पहुंचे। इसके पहले रास्ते में कार से एक शूटर उतरा और विजेंद्र सिंह की बाइक पर सवार हो गया। 


काली मंदिर चौकाघाट के पास मौका पाकर गोलियां दाग दी। इस गोलीकांड में हिस्ट्रीशीटर अभिषेक सिंह उर्फ प्रिंस की मौके पर मौत हो गई। जबकि इस वारदात में एक निर्दोष ट्राली चालक को भी जान गंवानी पड़ी। गिरफ्तार आरोपियों की माने तो गोलीकांड के बाद बदमाशों को ठहरने और आर्थिक मदद का जिम्मा हमलोग उठा रहे थे। इतना ही जौनपुर में विवेक सिंह कट्टा का सरेंडर भी पकड़े गए बदमाशों ने कराया था। एसपी सिटी ने बताया कि प्रभाकर उपाध्याय और शाश्वत सिंह जमालपुर थानाक्षेत्र जौनपुर के हैं वहीं नवीन सिंह बेनीपुर सारनाथ का निवासी है। 


 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार