चंदौली में सीआरपीएफ के 9 जवानों सहित 38 लोगों की रिपोर्ट आई पॉजीटिव, एक्टिव केस है 353



जनसंदेश न्यूज़
चंदौली। जनपद में शुक्रवार को 38 लोगों का रिर्पोट पॉजटीव प्राप्त हुआ है। जिनमें से 6 महिला तथा 32 पुरूष है। सभी लोकल ट्रैवलिंग व अपने कार्यस्थल से संक्रमित हुए है। जिला प्रशासन सभी के सम्पर्क में आये व्यक्तियों की पहचान करना शुरू कर दिया है। दूसरी तरफ आज जनपद के 903 लोगों का सैंपल जांच के लिए भेजा गया तथा 11 लोग पूरी तरह से स्वस्थ होकर घर लौट आये, जिन्हें आठ दिनों तक होम क्वांरटाइन रहने की सलाह दी गई है।


आज पॉजीटिव आये लोगों में 1 स्वास्थ्य विभाग आशा, 6 रेलवे विभाग, 1 पुलिस विभाग, 9 सी.आर.पी.एफ. जवान, 2 पतंजली एजेन्सी कर्मी, 1 बर्तन की दुकान, 1 टीचर, 1 फाईनेंसियल एडवाईजर, 2 गृहणी, 3 छात्र, 1 दर्जी, 1 ट्रैवेल एजेन्सी से संबंधित है। जो कि जनपद के चहनिया से 3, चन्दौली ब्लाक के ग्रामीण क्षेत्र से 2 व नगरीय क्षेत्र से 3, नौगढ़ के 9, डी.डी.यू नगर के 17, सकलडीहा के 4 रहने वाले है। इन सभी के सम्पर्क में आये अन्य व्यक्तियों की कान्टैक्ट ट्रेसिंग कर अग्रेतर कार्यवाही की जा रहीं है।  
इस प्रकार जनपद कोविड के कुल 2069 केस हो गये। जिसमें इनमें एक्टीव केस की संख्या 353 है। 1291 व्यक्ति डिस्चार्ज किये जा चुके है तथा 408 व्यक्तियों ने होम आईसोलेशन पूर्ण कर लिया है। अब तक कुल 17 मृत्यु हो चुकी है।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार