चंदौली में प्रधानपति और पुलिस पर शिक्षिका ने लगाए उत्पीड़न के संगीन आरोप, एसपी से लगाई गुहार

० प्राथमिक विद्यालय बियासड़ में सहायक अध्यापक है रीता पाण्डेय


० गांव के प्रधान पति व सहयोगियों के लिए जान से मारने की धमकी का आरोप


० कोतवाली पुलिस पर मामले में शिथिलता बरतने की बात

जनसंदेश न्यूज़
चकिया/चंदौली। प्राथमिक विद्यालय बियासड़ की सहायक अध्यापिका रीता पाण्डेय ने बियासड़ के ग्राम प्रधान पति सहित उनके परिवार के सदस्यों पर जाने से मारने की धमकी, गालीगलौच सहित अन्य गंभीर आरोप लगाये है। सहायक अध्यापिका ने चकिया कोतवाली पुलिस पर इस मामले में शिथिलता बरतने का आरोप लगाते हुए शुक्रवार को एसपी हेमंत कुटियाल से न्याय की गुहार लगाई। पीड़िता की शिकायत के बाद एसपी ने जांच कर उचित कार्रवाई का भरोसा दिलाया है। 


सहायक अध्यापिका का आरोप है कि गांव के ग्राम प्रधान पति कृष्णानंद उर्फ चुलबुल पाण्डेय, नंदलाल पाण्डेय, वशिष्ठ पाण्डेय, अमरेश पाण्डेय, अखिलेश पाण्डेय, विरेन्द्र उर्फ झल्लू पाण्डेय सहित अर्जुन पाण्डेय, रामअनंत पाण्डेय व अशोक पाण्डेय द्वारा गांव में उनकी जमीन अतिक्रमण को लेकर कई बार प्रताड़ित कर चुके है। आलम यह है कि राह चलते छिंटाकशी करने के साथ ही कई बार जान से मारने की धमकी भी दे चुके है। 


इस संबंध में चकिया कोतवाली में शिकायत की गई तो आरोपियों के दबाव के कारण कोई कड़ी कार्रवाई नहीं की गई, जिससे इनका मनोबल बढ़ गया, ये लगातार धमकी व गालीगलौज कर रहे है। जिससे पूरा परिवार सहमा हुआ है। पीड़िता की शिकायत के बाद एसपी ने उन्हें न्याय दिलाने का आश्वासन दिया। 


वहीं इस संबंध में चकिया कोतवाल रहमतुल्लाह खां का कहना है कि इनकी शिकायत पर कोतवाली में आरोपितों के खिलाफ 504, 427 व 323 के तहत एनसीआर दर्ज किया गया है और इनको आश्वासन देते हुए कहा गया था कि आगे अगर किसी तरह कोई परेशानी हो तो तत्काल अवगत कराये, लेकिन पीड़िता द्वारा ना तो लिखित और ना ही मौखिक रूप से कोतवाली में कोई शिकायत दर्ज कराई गई। 


राज्य स्तरीय अंग्रेजी पाठ योजना में चयनित हुई है रीता पाण्डेय
रीता पाण्डेय की पहचान जनपद में एक उत्कृष्ट शिक्षिका के रूप में होती है। रीता पाण्डेय राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद, उत्तर प्रदेश, लखनऊ द्वारा वर्ष 2019 के लिये तृतीय राज्य स्तरीय आदर्श पाठ योजना प्रतियोगिता में चयनित होनी वाली चंदौली की एक मात्र शिक्षक है। इसके साथ ही इन्हें टीचर्स आइकॉन अवार्ड 2020 से सम्मानित किया जा चुका है।  


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार