चंदौली में इंडियन एयर गैसेस के भीतर धमाका, तीन मजदूर झुलसे, वाराणसी रेफर
जनसंदेश न्यूज़
डीडीयू नगर/चंदौली। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र स्थित चंधासी पुलिस चौकी अंतर्गत इंडियन एयर गैसेस के भीतर धमाका होने से तीन लोग घायल हो गए हैं। जिन्हें गंभीर हालत में वाराणसी के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मामला ऑक्सीजन की बॉटलिंग करने वाले इंडियन एयर गैसेस फैक्ट्री का है।
इंडियन एयर गैसेज फैक्ट्री के कैंपस में बुधवार को रिफिलिंग के समय जोरदार धमाका हुआ और उस वक्त मौके पर काम कर रहे एक ऑपरेटर व 2 मजदूर बुरी तरह घायल हो गए। सूत्रों की माने तो इस फैक्ट्री में वर्षो पूर्व लगाए गए उपकरण अब जर्जर हो चुके हैं। जिनके सहारे अभी भी काम लिया जा रहा है। जिसके कारण बॉटलिंग के समय मशीन में बैक फायरिंग जैसी घटना हुई और तेज धमाके के साथ उपकरण के एक हिस्से ने तीन मजदूरों को अस्पताल पहुंचा दिया। हालांकि घटना के बाद प्रशासनिक जांच टीम फैक्ट्री में जरूर आयी, लेकिन क्या लापरवाह संचालक के विरुद्ध करवाई हो पाएगी ये देखने वाली बात होगी।