चंदौली में आज कोरोना से दो लोगों की मौत, मिले 43 नये संक्रमित


जनसंदेश न्यूज़
चंदौली। जनपद में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। आये दिन दर्जनों की संख्या में मिल रहे मरीज प्रशासन के लिए चिंता का सबब बने हुए है। सोमवार को 43 नये कोरोना पॉजीटिव मरीज मिले। जिसमें एक व्यक्ति मुंबई से लौटा है, बाकि लोग लोक ट्रैवलिंग से ही संक्रमित हुए है। वहीं आज दो लोगों की मौत भी हो गई। 


आज प्राप्त परिणाम 1 बालिका व 10 महिला तथा 1 बालक व 31 पुरूष है। जिसमें 3 स्वास्थ्य विभाग, 6 रेलवे विभाग, 1 पुलिस विभाग, 1 बैंक मैनेजर, 2 किसान, 5 गृहणी, 3 लेबर, 1 माली, 1 प्रधान, 2 प्राईवेट जॉब, 1 प्राईवेट टीचर, 1 मंदिर पुजारी, 6 छात्र से संबंधित है। जनपद के बरहनी ब्लाक के 4, चहनिया 4, चकिया के 1, चन्दौली ब्लाक के ग्रामीण क्षेत्र से 3 व नगरीय क्षेत्र से 4, धानापुर के 2, नियामताबाद के 2, डी.डी.यू नगर के 22, सकलडीहा के 1 रहने वाले है। 


आज एल-1 से 19 व्यक्ति डिस्चार्ज को पूरी तरह से स्वस्थ होने के बाद घर भेजा गया। जहां उन्हें आठ दिनों तक होम क्वांरटाइन रहने की सलाह दी गई। कोविड जॉच हेतु आज कुल 1175 नमूने भेजे गये। इस प्रकार जनपद में कोविड-19 के कुल 2187 केस हो गये। जिसमें एक्टीव केस की संख्या 379 है। 1329 व्यक्ति डिस्चार्ज किये जा चुके है तथा 458 व्यक्तियों ने होम आईसोलेशन पूर्ण कर लिया है। दो लोगों की मौत के बाद मौत का आंकड़ा बढ़कर 21 हो गया। 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार