चंदौली में आज बड़ी संख्या में मिले कोरोना मरीज, अकेले डीडीयू नगर में डेढ़ दर्जन संक्रमित, चकिया तहसील में.....

चकिया के नगरीय क्षेत्र व ग्रामीण क्षेत्रों से मिले 2-2 मरीज




जनसंदेश न्यूज़
चंदौली। जनपद में बुधवार को कोरोना के 44 नये पॉजीटिव मरीज मिले है। प्राप्त परिणा में 15 महिला तथा 29 पुरूष है, जिसमें सभी लोग लोकल ट्रैवलिंग व अपने कार्यस्थल से संक्रमित हुए है। प्रशासन सभी के कांट्रेक्ट ट्रेसिंग में आये लोगों की पहचान करना शुरू कर दी है। इसके साथ ही आज जनपद से 1172 की सैंपल जांच के लिए भेजे गये। वहीं 10 लोगों को पूरी तरह से स्वस्थ होने के बाद हॉस्पिटल से छुट्टी भी मिल गये। 


आज संक्रमित मिले लोगों में 3 स्वास्थ्य विभाग, 9 रेलवे विभाग, 3 बैंक कर्मचारी, 3 सी.आर.पी.एफ. जवान, 1 जनरल स्टोर दुकान, 1 सब्जी की दुकान, 1 इण्डस्ट्रीयल एरिया रामनगर, 1 किसान, 4 गृहणी, 2 लेबर, 1 प्राईवेट जाब, 7 छात्र से संबंधित है। जिसमें बरहनी ब्लाक के 1, चहनिया 2, चकिया के ग्रामीण क्षेत्र से 2 व नगरीय क्षेत्र से 2, चन्दौली ब्लाक के के ग्रामीण क्षेत्र से 1 व नगरीय क्षेत्र से 1, धानापुर के 1, नौगढ़ के 7, नियामताबाद के 6, डी.डी.यू नगर के 18, सकलडीहा के 2, शहाबगंज के 1 रहने वाले है। 


इस प्रकार जनपद में कोविड के कुल 1996 केस व इनमें एक्टीव केस की संख्या 324 है। 1269 व्यक्ति डिस्चार्ज किये जा चुके है तथा 387 व्यक्तियों ने होम आईसोलेशन पूर्ण कर लिया है। अब तक कुल 16 मृत्यु हो चुकी है।


 


 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार