चंदासी हत्याकांड का फरार अभियुक्त गिरफ्तार, जनरेटर चोरी की योजना बनाने के बाद पकड़े जाने के डर से की थी साथी की हत्या
जनसंदेश न्यूज़
मुगलसराय/चंदौली। बीते 31 अगस्त को मेंहदी बॉडी वर्क पर काम करने वाले वर्कर हत्याकांड का सोमवार को कोतवाली पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया। पुलिस हत्यारे अभियुक्त को गिरफ्तार कर उसके पास से आलाकत्ल व चोरी की मोबइल बरामद किया। अभियुक्त ने जेनरेटर चोरी के दौरान पकड़े जाने के डर से अपने साथी वर्कर की हत्या कर उसका मोबाइल लेकर फरार हो गया था।
ज्ञातव्य हो कि बीते 31 अगस्त को चंदासी के मेंहदी बॉडी वर्क पर काम करने वाले वर्कर आमिर पुत्र स्वर्गीय दिलशाद की सर पर एंगल से वार कर बेरहमी पूर्वक हत्या कर दी गई थी। जिसके बाद उसके मृतक के नाना ने दुकान पर उसके साथ काम करने वाले विनोद निवासी सूजाबाद के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था। जिसके बाद से ही लगातार पुलिस अभियुक्त के गिरफ्तारी के लिए धर पकड़ कर रही थी।
इसी बीच रविवार की देर शाम पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि चंदासी हत्याकांड का वांछित अभियुक्त चौबेपुर वाराणसी के नेवादा चौराहा पहुंचने वाला है। प्राप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को दबिश देकर पकड़ लिया। पुलिस ने उसकी निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त एंगल व चोरी की बाइक बरामद किया।
पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि हत्या वाली रात उसने शराब पी थी। इसी बीच उसके मन में दुकान पर रखे जनरेटर को चोरी करने की नियत हुई, लेकिन कहीं पकड़ा ना जाये, इसके लिए उसने वहां रखें एंगल से दिलशाद के सर पर वार कर मौत के घाट उतार दिया। उसके बाद गाड़ी किराये पर कर जनरेटर ले जाना चाहा, लेकिन गाड़ी वाले को उसपर शक हो गया। जिसके बाद वह मृतक का मोबाइल लेकर फरार हो गया।