चकिया में एसडीएम को ज्ञापन देने जा रहे सैकड़ों सपा कार्यकर्ताओं को तहसील गेट पर ही रोका, जमकर की नारेबाजी

पूरी तरह से अराजक हो चुकी है प्रदेश की योगी सरकार-पूनम सोनकर


राज्यपाल को संबोधित 11 सूत्रीय ज्ञापन एसडीएम को सौंपा




जनसंदेश न्यूज़
चकिया/चंदौली। प्रदेश में बढ़ती बेरोजगारी, बिगड़ती कानून व्यवस्था और स्थानीय समस्याओं को लेकर सोमवार को एक बार फिर सपा कार्यकर्ताओं ने व्यापक प्रदर्शन किया। राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के आवाह्न पर आयोजित इस कार्यक्रम में चकिया विधानसभा के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने गांधी पार्क परिसर में सभा की। इसके बाद पूर्व विधायक पूनम सोनकर के नेतृत्व में उपजिलाधिकारी अजय मिश्रा को ज्ञापन देने पहुंचे। जहां तहसील गेट पर ही पुलिस ने सपा कार्यकर्ताओं को रोक दिया। हालांकि गेट पर ही पहुंचे एसडीएम को सपा कार्यकर्ताओं ने राज्यपाल को संबोधित 11 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा। इस मौके पर कोतवाल रहमतुल्लाह खान के नेतृत्व में भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात रही। 



इस मौके पर पूर्व विधायक पूनम सोनकर ने कहा कि पूरे प्रदेश में चारों तरफ अराजकता व्याप्त है। कोरोना काल में अनियोजित लॉकडाउन व अव्यवस्थित चिकित्सकीय सुविधाओं के कारण हजारों लोगों ने अपनी जान गंवा दी। उसके बाद भी सरकार ने संसाधनों में सुधार नहीं किया। गरीबी, बेरोजगारी, अपराध का ग्राफ आये दिन बढ़ता जा रहा है। सुशासन की बात करने वाली यह सरकार सिर्फ बदले की भावना से राजनीति कर रही है और लोगों हर मोर्चें पर पूरी तरह से फेल हो चुकी है। 



इन बिंदुओं पर सौंपा ज्ञापन



  • डोड़पुर में विधायक प्रतिनिधि द्वारा दलित युवक को डंडा से पीटने वाले प्रकरण की जांच की जाये।

  • गरई व कर्मनाशा पर रूके पुलों का निर्माण कार्य तत्काल प्रारंभ हो।

  • तहसील में भ्रष्ट्राचार और अराजकता पर तत्काल कार्रवाई की जाये। 

  • शहाबगंज के रामपुर में बंद पॉलिटेक्निक कॉलेज को तत्काल शुरू किया जाये।

  • तहसील के किसानों तक उर्वरक व खादों की पहुंच को सुगम बनाया जाये।

  • किसानों की फसल उचित मूल्य पर खरीदा जाये।

  • किसान हित में कर्मनाशा बियर के लेफ्ट व राइट नहरों को टेल से जोड़ा जाये।

  • भोंका बंधी के शिकारगंज, उचहरा और जोगियां माइनर को टेल से जोड़ा जाये।

  • शिकारगंज विद्युत फीटर से बार-बार कटौती बंद हो।

  • तहसील के गढ्ढायुक्त सड़कों को तत्काल भरा जाये।

  • जर्जर मूसाखांड बांध की अविलंब मरम्मत कराई जाये। 



इस दौरान मुश्ताक अहमद खान, ई. प्रवीण सोनकर, दशरथ सोनकर, बब्बन प्रधान, अश्वनी सोनकर, संतोष याद, मृत्युजंय पाण्डेय, अभिषेक बहेलिया, रामभजन मौर्या, डॉ. कैलाश, रामआसारे यादव, अनिल मिश्रा, मुहम्मद इश्तियाक अहमद, दिनेश यादव, रमेश यादव, संजय यादव, रामसेवक यादव, रवि प्रकाश चौबे, जीमल अहमद, प्रेमनारायण यादव, संजय यादव, सतपाल राणा सहित सैकड़ों की संख्या में सपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे। 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार