चकिया के चेयरमैन अशोक बागी की अंत्येष्टि में उमड़ा जनसैलाब, फूट-फूटकर रोए लोग
हर चेहरे में दर्द और मायूसी बयां कर रही थी लोकप्रिय चेयरमैन को खोने का दर्द
जनसंदेश न्यूज़
चकिया/चंदौली। नगर पंचायत के दिवंगत चेयरमैन अशोक बागी का पार्थिव शरीर शुक्रवार की सुबह चकिया नगर लाया गया। उनका पार्थिक शरीर घर लाये जाने से पहले ही भारी संख्या में लोग उनके आवास पर जुट गये थे। हर चेहरे पर गम और मासूसी के साथ एक लोकप्रिय और जनप्रिय नेता को खोने का दर्द दिखाई दे रहा है। इस दौरान उच्चाधिकारियों सहित विभिन्न राजनीतिक दलों के लोगों ने उनके पार्थिव शरीर पर श्रद्धा के फूल चढ़ाए। इस दौरान चकिया के तमाम लोग फूट-फूटकर रोए।
इसके पहले पूर्वांन्ह 11.30 उनका पार्थिव शरीर उनके आवास पर पहुंचा। जहां भारी संख्या में हुजूम उनके अंतिम दर्शन के लिए पहले से ही इंतजार में खड़ा रहा। क्या आम और क्या खास, क्या बच्चे, क्या बूढ़े यहां तक की महिलायें भी सड़क पर उतर चुकी थी। अपने नेता के अंतिम दर्शन के लिए हर कोई सड़क पर जहां तहां से बेताब था। इस दौरान हर चेहरे पर गम और निराशा के भाव आसानी को देखने को मिल रहे थे और कहीं ना कहीं वह दर्द भी झलक रखा था, जो किसी अपने के बिछड़ने पर दिखाई देता है।
पार्थिव शरीर आवास पर पहुंचने के बाद परिजनों का विलाप सुनकर हर किसी के आंखों से आंसू निकल आये। इस दौरान विधायक शारदा प्रसाद, उपजिलाधिकारी अजय मिश्रा, तहसीलदार फूलचंद यादव सहित भारी संख्या में जुटे अधिकारी व जनप्रतिनिधि और विभिन्न राजनीतिक दलों के लोगों ने दिवंगत चेयरमैन को श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके बाद उनके पूरे नगर में उनकी अंतिम यात्रा निकालीं गई। जिसमें पूरे नगर ही उमड़ पड़ा और चारों तक केवल लोग ही लोग दिखाई दे रहे थे। अंतिम यात्रा के बाद परिजन व अन्य लोग उनके पार्थिक शरीर के अंतिम संस्कार के लिए वाराणसी के लिए रवाना हुए।
श्रध्दाजंलि देने वालों में विधायक शारदा प्रसाद, एसडीएम अजय मिश्रा, तहसीलदार फूलचंद यादव, सीओ जगत राज कन्नौजिया, बार अध्यक्ष बैजनाथ राय, पूर्व विधायक पूनम सोनकर, शिवेन्द्र सिंह बंटी, सूर्यमुनि तिवारी, शिव तपस्या पासवान, राजुकमार जायसवाल, अश्वनी दूबे, कोतवाल रहमतुल्लाह खां सहित भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे।