चकिया डाकखाने में आधार कार्ड संसोधन के लिए मांगा जा रहा सुविधा शुल्क! सक्रिय है दलाल, प्रदर्शन



जनसंदेश न्यूज़
चकिया/चंदौली। आधार कार्ड बनवाने व उसमें संसोधन करवाने के लिए कई दिनों से डाकखाने का चक्कर लगा रहे लोगों का गुस्सा गुरूवार को फूट पड़ा। दर्जनों की संख्या में युवाओं ने डाकखाने के सामने खड़ा होकर प्रदर्शन किया और डाकखाने के कर्मियों पर आधार कार्ड बनाने के एवज में सुविधा शुल्क मांगने का आरोप लगाया। 


बता दें कि चकिया डाकखाने में आधार कार्ड बनाने के साथ ही संसोधन का कार्य किया जा रहा है। आरोप है कि नगर सहित आसपास के लोग जब भी डाकखाने में पहुंचते है, तो सबसे पहले वहां उनका सामना दलालों से पड़ता है। वें आधार कार्ड बनवाने का 200-300 रुपये सुविधा शुल्क मांगते है। जबकि डाकखाने में आधार कार्ड संसोधन का 50 रुपये शुल्क लगता है। जिसकी रसीद भी काटी जाती है। 



यह भी आरोप लगाया कि वें जब आधार कार्ड काउंटर पर पहुंचते है। हमेशा सर्वर डाउन होने व कम्प्यूटर खराब होने जैसे शिकायतें मिलती है। दलालों व डाकखाने के कर्मियों की मिलीभगत से आम जनता को परेशानी उठानी पड़ रही है। अगर जल्द इसका समाधान नहीं किया गया तो मजबूरन लोग उच्चाधिकारियों से इसकी शिकायत करने का बाध्य होंगे। 


प्रदर्शन करने वालों में मूसाखांड निवासी साक्षी और शुभांगी दोनों बच्चियां पिछले 10 दिनों से अपने परिजनों के साथ चकिया डाकखाने का चक्कर लगा रही है। इसी प्रकार तियरी के आसिफ अली, मनकपड़ा के अनुज पाण्डेय, हेतिमपुर के शफीक, अफसाना, वाहिद, सिकंदरपुर की मरियमबानों, शानू अंसारी, रोहित, विनय सहित दर्जनों ने प्रदर्शन किया। 


 


 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार

चकिया में देवर ने भाभी के लाखों के गहने और नगदी उड़ाये, आईपीएल में सट्टे व गलत आदतों में किया खर्च, एएसपी ने किया खुलासा