चार बार विधायक रहे विजय मिश्रा की पुत्री, पौत्र समेत तीन पर रिश्तेदार ने दर्ज कराया मुकदमा, पत्नी-बेटे पर पहले ही.....

रिश्तेदार ने पत्नी-बेटे पर पहले ही दर्ज करा चुका है मुकदमा 




जनसन्देश न्यूज
ज्ञानपुर/भदोही। भदोही जिले की ज्ञानपुर विधानसभा सीट से लगातार चार बार से विधायक विजय मिश्रा की मुश्किलें कम होती नहीं दिख रही है। विजय मिश्रा उनकी पत्नी एमएलसी राम लली मिश्रा उनके बेटे विष्णु मिश्रा पर मुकदमा दर्ज कराने वाले उन्हीं के रिश्तेदार ने विधायक की बेटी सीमा मिश्रा, पौत्र विकास उर्फ ज्योति मिश्रा समेत तीन लोगों को नामजद किया है। विधायक परिवार पर मुकदमों का सिलसिला बदस्तूर जारी है। 


गोपीगंज थाने मे विधायक विजय मिश्र की पुत्री सीमा मिश्रा, पौत्र विकास मिश्र ज्योति, गिरधारी पाठक समेत चार अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा कायम किया गया है। धनापुर निवासी उनके रिश्तेदार सुर्य कमल तिवारी उर्फ सूरज की तहरीर पर यह कार्रवाई की गई है। 


बताते चलें कि चित्रकूट जेल में बंद ज्ञानपुर के विधायक विजय मिश्र के रिश्तेदार द्वारा जान से मारने की धमकी आदि के मामले मे विधायक की बेटी सीमा मिश्रा पौत्र विकास मिश्रा व गिरधारी पाठक एवं तीन चार अज्ञात लोगों के खिलाफ धारा 147, 342, 452, 504, 506 के तहत रिपोर्ट दर्ज किया गया है। विधायक विजय मिश्र के खिलाफ इसके पूर्व उनके रिश्तेदार कृष्ण मोहन तिवारी द्वारा उनकी जमीन व फर्म हड़पने के मामले में विधायक उनकी पत्नी एमएलसी व उनके पुत्र के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज किया जा चुका है। जिसमें ज्ञानपुर के विधायक विजय मिश्र चित्रकूट जेल में है जबकि उनकी पत्नी एमएलसी रामलली मिश्र व उनके पुत्र विष्णु मिश्रा फरार चल रहे हैं। पुलिस ने इस बाबत कुर्की की कार्रवाई भी कर रही हैं। इस बीच कृष्ण मोहन तिवारी के पुत्र सूरज तिवारी ने गोपीगंज थाने में शुक्रवार को घर में घुसकर विधायक के खिलाफ दर्ज मुकदमा वापस लेने व गवाही देने पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया। उनकी तहरीर पर मुकदमा कायम कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। 


खास बात यह भी है कि पिछले दिनों विधायक विजय मिश्रा के सगे भाई रामजी मिश्र ने अपने पुत्र ज्ञानपुर ब्लाक प्रमुख  मनीष मिश्रा पर मुकदमा दर्ज कराया था। इसके बाद एक और मुकदमे ने सियासी हलचल बढ़ा दी है। कुल मिलाकर विधायक परिवार में मुकदमों का सिलसिला बदस्तूर जारी है।


 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

चकिया प्रीमियर लीग के फाइनल में केजीएन क्लब ने धनावल को दी शिकस्त, यह रहे मैच के हीरो