‘ब्लैकमेल कर रही थी इसलिए मार दिया’, थाने पहुंचे प्रेमी ने इकबालिया बयान
जनसंदेश न्यूज़
लखनऊ। यूपी के मेरठ में सनसनीखेज घटना सामने आई। जहां एक प्रेमी अपनी प्रेमिका की हत्या कर थाने पहुंच गया। जहां उसने अपने इकबालिया बयान में कहा कि उसकी प्रेमिका उसे ब्लैकमेल कर रही थी, इसलिए उसने उसकी हत्या कर दी। मर्डर की इस वारदात से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है।
सूचना के मुताबिक परीक्षितगढ़ के मवी गांव निवासी सौरभ का गांव के ही संजीदा के साथ पिछले एक साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था। अक्सर दोनों आपस में मिलते थे। सोमवार को भी सौरभ और संजीदा गांव के पास ही एक खेत में मिलने गए थे जहां दोनों के बीच विवाद हो गया।
पुलिस के अनुसार बात ही बात में दोनों के बीच विवाद काफी बढ़ गया और इसी बीच सौरभ ने धारदार हथियार से संजीदा के गर्दन पर वार कर दिया। जिससे उसकी मौत हो गई। इसके बाद प्रेमी सौरभ खुद ही थाना आ गया और आत्मसमर्पण करते हुए सारी कहानी पुलिस को बताई।
सौरव ने पुलिस को दिए अपने बयान में बताया कि संजीदा उसे काफी समय से ब्लैकमेल कर रही थी। इसी वजह से उसने इस हत्या को अंजाम दिया है। सूचना के बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं सौरभ के बयान और दावों के साथ-साथ पूरे मामले की जांच-पड़ताल कर रही है।