बिजनौर पुलिस ने अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया


बिजनौर पुलिस ने अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। ईख के खेत में चल रही अवैध शस्त्र फैक्ट्री को पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पकड़ा जिसमें चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है जिनके पास से 8बने तमंचे व भारी मात्रा में जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं।


अपराध व अपराधियों पर नियंत्रण पाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत बिजनौर शहर कोतवाली पुलिस ने बैराज से धर्म नगरी मार्ग पर एक के खेत में चल रही अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। बिजनौर एसपी डॉ धर्मवीर सिंह ने बताया कि मौके से काफी मात्रा में बने तमंचे व जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं चार अभियुक्तों को मौके से गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने चारों अभियुक्तों को संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर जेल भेज दिया है। एसपी ने बताया कि पंचायत चुनाव नजदीक आने को लेकर अपराधियों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है फिलहाल पुलिस ने सभी को जेल भेज दिया है।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार