बिजली बनाने ट्रांसफार्मर पर चढ़े युवक की करंट की चपेट में आने से मौत, परिजनों में कोहराम
परिजनों ने बिना पुलिस को सूचना दिए किया दाह संस्कार
जनसंदेश न्यूज
ड्रमण्डगंज/मीरजापुर। लालगंज थाना क्षेत्र के बरौंधा चौकी अंतर्गत ददरी गांव निवासी एक युवक की मंगलवार की देर रात करंट लगने से मौत हो गई। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार लालगंज थाना क्षेत्र के बरौंधा चौकी अंतर्गत ददरी गांव निवासी गनेश बिंद पुत्र लाल बहादुर बिंद उम्र लगभग 19 वर्ष को करंट लगने से मौत हो गया। ग्रामीणों के अनुसार गांव में बिजली नहीं था, जिसको ठीक करने के लिए गनेश ट्रांसफार्मर पर जैसे ही चढ़ा। उसी समय बिजली का करंट आने से गनेश की मौत हो गई।
परिजनों को लगा कि अभी गनेश जिंदा है, जिससे परिजनों ने उपचार हेतु लेकर तुरंत हॉस्पिटल गए। जहां पर चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। मौत का सूचना मिलते ही पूरे घर में कोहराम मच गया। वहीं से परिजनों ने दाह संस्कार के लिए ले कर गंगा जी पहुंचकर दाह संस्कार कर दिया। सूत्रों के मुताबिक मृतक का अभी शादी विवाह नहीं हुआ था। लाल बहादुर के पास चार लड़के थे, मृतक गनेश अपने भाइयों में तीसरा नंबर था।