बिहार में विधानसभा चुनाव 2020 का ऐलान, तीन चरणों में होगा मतदान, 10 नवंबर को आयेंगे परिणाम, देखें पूरी खबर


जनसंदेश न्यूज़
बिहार। कोरोना संकट (Corona crisis) के बीच आज चुनाव आयोग (Election commission) ने बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Election) का ऐलान कर दिया। हालांकि पहले यह कयास लगाये जा रहे थे कि कोरोना संकट के कारण बिहार विधानसभा चुनाव टाले जा सकते है, लेकिन सुप्रीम कोर्ट (SC) द्वारा इससे इनकार किये जाने के बाद चुनाव आयोग ने बिहार में विधानसभा चुनाव 2020 का ऐलान कर दिया। 


बिहार में इस बार तीन चरणों में चुनाव सम्पन्न होंगे। जिसकी शुरुआत 28 अक्टूबर की वोटिंग से शुरू होगी। चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा (Election Commissioner Sunil Arora) ने कहा कि 28 अक्टूबर को पहले चरण की वोटिंग, 3 नवंबर को दूसरे चरण की वोटिंग और 7 नवंबर को तीसरे चरण की वोटिंग होगी। इसके बाद 10 नवंबर को बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजे आएंगे। बिहार की 243 सदस्यीय विधानसभा का कार्यकाल 29 नवम्बर को समाप्त होगा।


इसके साथ चुनाव आयुक्त कोरोना संकट को देखते हुए विशेष सावधानी और सुरक्षा रखे जाने का भी निर्देश दिया। जिसको देखते हुए पोलिंग बूथों पर वोटिंग का समय बढ़ा कर पांच बजे की बजाय 6 बजे तक कर दिया गया है। यानी कि सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे वोटिंग होंगे। इसके साथ ही जरूरत के हिसाब से जहां जरूरत होगी वहां पोस्टल बैलेट (Postal Ballet) की व्यवस्था की जायेगी। प्रत्याशियों को चुनाव प्रचार सिर्फ वर्चुअल होगा और नामांकन भी ऑनलाइन भरे जा सकेंगे। 


इसके अलावा राजनीतिक दलों को के लिए यह अनिवार्य होगा कि वे वेबसाइट (Website) पर कैंडिडेट्स के खिलाफ अपराधिक मामलों की जानकारी दें। कैंडिडेट्स को अखबार में भी इसकी जानकारी देनी होगी। सोशल मीडिया (social media) के दुरुपयोग पर कार्रवाई की जाएगी। वहीं चुनाव प्रचार के दौरान प्रत्याशी अगर डोर टू डोर कैंपेन करता है तो उसके साथ केवल पांच लोग ही जा सकते है। 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार