भीड़भाड़ वाले इलाके में चली गोली, कहासुनी के बाद मछली विक्रेता को गोली मार फरार हुआ युवक 



जनसंदेश न्यूज़
सिकंदरपुर/बलिया। थाना क्षेत्र के कठौड़ा गांव में शुक्रवार को मछली लेन-देन को लेकर एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के ऊपर गोली चला दिया। इससे एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। आस-पास के लोेगों के पहुंचने से पहले ही आरोपी फरार हो गया। आनन-फानन में लोगों ने घायल युवक को सीएचसी सिकन्दरपुर पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के दौरान हालत गंभीर होने पर चिकित्सक ने उसे जिला चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया।



जानकारी के अनुसार कठौड़ा निवासी प्रदीप राय उर्फ शेरू (25) पुत्र स्व. जनार्दन सुबह में सरयू नदी के समीप रेगुलेटर के पास मछली मारने के लिए गए थे। इसी दौरान कठौड़ा निवासी कुछ लोग पहुंचे और प्रदीप से मछली की मांग किये। इसी को लेकर दोनो पक्षों के बीच कहासुनी हो गई और देखते ही देखते एक पक्ष ने प्रदीप के ऊपर गोली चला दिया। 


गोली की आवाज सुनकर आस-पास के लोग मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक हमलावर फरार हो चुके थे। घायल प्रदीप के चाचा राजीव कुमार राय की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। इधर, घटना की जानकारी मिलते ही एएसपी संजय यादव, क्षेत्राधिकारी पवन कुमार, प्रभारी निरीक्षक बालमुकुंद मिश्र घटनास्थल पर पहुंच गए और मामले की छानबीन शुरू कर दी।  


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार