भेड़ चरा कर लौट रहे चरवाहा की बीच रास्ते में ही मौत, परिजनों में कोहराम



जनसंदेश न्यूज
मीरजापुर। चुनार थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम छिलैया नुआंव गांव निवासी 40 वर्षीय चरवाह की उस दौरान मौत हो गई। जब वह अपने भेड़ों को चराकर अपने घर को वापस लौट रहा था। उसी दौरान अचानक तबियत बिगड़ने से चरवाह की मौत के बाद हड़कंप मच गया। सूचना के बाद मौके पर परिजनों समेत भारी संख्या में लोग जमा हो गए। वहीं चरवाह के मौत की खबर लगते ही सीओ चुनार मय पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्यवाही में लग गए। 


घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि चुनार थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम छिलैया नुआँव गांव निवासी सन्तू पाल पुत्र स्व0 शिवनाथ पाल उम्र करीब-40 वर्ष, जो जरगो बांध के पास पहाड़ी पर भेड़ चरा रहे थे। जहां से वापस घर लौटते समय अचानक स्वास्थ्य बिगड़ गया और इनकी मृत्यु हो गयी। जिसके सम्बन्ध में सूचना प्राप्त होने पर क्षेत्राधिकारी चुनार व थाना प्रभारी चुनार मनोज कुमार सिंह मय पुलिस बल द्वारा मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। वहीं घटना की जानकारी के बाद परिजनों में कोहराम मच गया।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

चकिया प्रीमियर लीग के फाइनल में केजीएन क्लब ने धनावल को दी शिकस्त, यह रहे मैच के हीरो

काशी विद्यापीठ में शोध के लिए निकलेगा आवेदन, अब साल में दो बार होगी पीएचडी की प्रवेश परीक्षा