भरभरा कर गिरी तिमंजिली इमारत, 10 लोगों की दर्दनाक मौत, मलबे में दबे बड़ी संख्या में लोग


जनसंदेश न्यूज़
महाराष्ट्र। राज्य में सोमवार की अलसुबह एक बड़ा हादसा हो गया। भिवंडी नगर में तीन मंजिला इमारत भरभरा कर ढह गई। इमारत ढहने से मलबे में 10 लोगों की दबकर दर्दनाक मौत हो गई। वहीं लगभग 20 अन्य लोगों के फंसे होने की आशंका है। पुलिस के अनुसार इमारत आज तड़के गिर गई। मलबे से अभी तक एक बच्चे सहित पांच व्यक्तियों को निकाला गया है। तलाश अभियान जारी है। घटना के बाद मौके पर पहुंचे ठाणे आपदा प्रतिक्रिया बल (TDRF) के कर्मी राहत बचाव कार्य में जुट गये। 


भिवंडी, ठाणे से करीब 10 किलोमीटर दूर स्थित एक नगर है। धमनकर नाका के पास नरपोली में पटेल परिसर स्थित इमारत तड़के तीन बजकर 40 मिनट पर गिर गई। हादसे के समय उसमें रहने वाले लोग सोये हुए थे। उन्होंने बताया कि इमारत में रहने वाले करीब 20 व्यक्तियों के मलबे में फंसे होने की आशंका है। वहीं 10 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई।


पीएम मोदी ने जताया शोक
महाराष्ट्र के भिवंडी में तीन मंजिला इमारत ढहने के बाद मारे लोगों के प्रति संवेदना प्रकट करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) ने कहा कि महाराष्ट्र के भिवंडी में इमारत ढहने से दुखी हूं। शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना। घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना। बचाव अभियान चल रहा है और प्रभावितों को हर संभव सहायता प्रदान की जा रही है।


 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार