भरभरा कर गिरे कच्चे मकान में दबा पूरा परिवार, एकलौते बेटे की मौत, कोहराम
प्राकृतिक आपदा के तहत पीड़ित परिवार को मिलेगा चार लाख
जनसंदेश न्यूज
मरदह/गाजीपुर। थाना क्षेत्र स्थित गांव कंसहरी में बुधवार की देर रात्रि जर्जर मकान गिरने से उसके मलबे में दबकर एक किशोर की मौत हो गई। वहीं पिता गंभीर रूप से घायल तथा मां बाल-बाल बच गई। ग्रामीणों ने मलबे से तीनों को बाहर निकाल कर किशोर अंश को उपचार के लिए मऊ जिला स्थित निजी चिकित्सालय ले गए। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने किशोर के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
कंसहरी गांव निवासी अमृत गोंड़ के एकलौते पुत्र अंश और पत्नी के साथ अपनी मकान में सो रहे थे। बुधवार की रात करीब 12 बजे तेज बरसात के दौरान अमृत उर्फ करिया गोंड़ के टिन शेड से निर्मित मकान के बगल में स्थित जर्जर पुराने कच्चे मकान गिर गया। जिसके मलबे में उनका पूरा परिवार दब गया। शोर मचाने पर ग्रामीणों ने तीनों लोगों को मलबे से निकाला।
सभी घायलों को मऊ स्थित निजी अस्पताल ले गए जहां उनके लड़के की मौत हो गई। अमृत 35 वर्ष घायल हो गया। अमृत गोंड़ के एकलौते पुत्र के मरने से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई। पुलिस ने किशोर के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
सूचना पर मरदह थानाध्यक्ष कमलेश पाल, तहसीलदार विराग पाण्डेय, लेखपाल जितेंद्र यादव ने मौके का निरीक्षण किया। एसडीएम कासिमाबाद रमेश मौर्या ने बताया कि यह दुःखद घटना है। प्राकृतिक आपदा के तहत सरकार द्वारा चार लाख की सहायत पीड़ित परिवार को उपलब्ध होगी।
मकान के मलबे में दबे मां-बेटी,हालत गंभीर
मरदह। ब्लाक के ग्राम सभा नसरतपुर में गुरूवार को तेज बारिश के कारण कच्चा मकान गिरने से मां-बेटी गंभीर रूप घायल हो गई। मालूम हो कि गांव निवासी गुलाबचंद्र राम का कच्चा घर अचानक भरभरा गिर गया। जिसमें उनकी पत्नी कंचन देवी और उनकी पुत्री अनामिका मकान के मलवे में दब गयी। तेज आवाज के साथ ही चीख पुकार सुनकर मौके पर पहुँचें ग्रामीणों ने मिट्टी से बाहर निकाला और आनन फानन में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मरदह ले गये। जहां से उपचार के बाद चिकित्सक ने दोनों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया।