भदोही में अचानक विकास भवन में धमके डीएम, चार कर्मचारी मिले गैरहाजिर, कार्रवाई का अल्टीमेटम



जनसन्देश न्यूज
ज्ञानपुर/भदोही। मुख्य सचिव के निर्देश पर जिलाधिकारी राजेंद्र प्रसाद ने सोमवार को विकास भवन का औचक निरीक्षण कर आवश्यक व्यवस्थाओं का जायजा लिया। 


निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने विकास भवन में विभिन्न कार्यालयों का निरीक्षण कर कार्यालय में कार्यरत कर्मचारियों से पटलवार जानकारी हासिल की। वहीं जिलाधिकारी ने रिकॉर्ड को अच्छी तरह से रखने के साथ-साथ साफ सफाई का विशेष निर्देश दिया।


डीएम के निरीक्षण में जिला समाज कल्याण कार्यालय निरीक्षण व सहायक अभियंता सिंचाई कार्यालय निरीक्षण दौरान सभी कर्मचारी अधिकारी उपस्थित पाए गए। जबकि अधिशासी अभियंता  ग्रामीण अभियंता कार्यालय के निरीक्षण में शाहिस्ता शमीम अनुपस्थित पायी गयी।


डीपीआरओ कार्यालय में निरीक्षण के दौरान रामायण तिवारी, संदीप कुमार सिंह, सरोज पांण्डेय अनुपस्थित पाए गए। चार कमर्चारियों के अनुपस्थित पाए जाने पर जिलाधिकारी ने कड़ा रुख अख्तियार करते हुए चारो कर्मचारियों का अनुपस्थिति तिथियों का स्पष्टीकरण एक सप्ताह के अन्दर उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। साथ ही चेतावनी देते हुए कहा कि भविष्य में प्रत्येक दिवसों में प्रातः 10 बजे नियमित रूप से अधिकारियों व कर्मचारियों की उपस्थिति चेक की जायेगी। और अनुपस्थित पाये जाने पर उनका वेतन, मानदेय अदेय करते हुए, उनके विरूद्ध अनुशासनत्माक कार्यवाही की जायेगी।


इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी विवेक त्रिपाठी, जिला विकास अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, परियोजना अधिकारी आदि लोग उपस्थित रहे।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार