भारतीय जनता पार्टी ने राष्ट्रीय पदाधिकारियों के नामों का किया ऐलान, देखें पूरी लिस्ट


जनसंदेश न्यूज़
नई दिल्ली। बिहार चुनाव की सरगर्मियों के बीच भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने शनिवार को अपने राष्ट्रीय पदाधिकारियों को ऐलान कर दिया है। इसमें संजय मयूख, राजीव प्रताप रूडी, शाहनवाज हुसैन और गुरुप्रकाश को बिहार बीजेपी का प्रवक्ता बनाया गया है। इसके साथ ही डॉक्टर रमन सिंह, मुकुल रॉय, अनन्पूर्णा देवी और बिजयंत पांडा को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई है।


 
राष्ट्रीय महामंत्री 
सांसद भूपेन्द्र यादव, राजस्थान, सांसद अरुण सिंह, उत्तर प्रदेश, कैलाश विजयवर्गी, मध्यप्रदेश, सांसद दुष्यंत कुमार गौतम, दिल्ली, डी. पुरून्द्रश्वरी, आंध्र प्रदेश, विधायक सीटी रवि, कर्नाटक, तरुण चुग, पंजाब, सांसद दिलीप चौकिया असम।  


राष्ट्रीय उपाध्यक्ष
विधायक डॉ. रमन सिंह, छत्तीसगढ़, विधायक वसुंधरा राजे, राजस्थान, सांसद राधा मोहन सिंह, बिहार, बैजयंत जय पांडा, ओडिशा, रघुबर दास, झारखंड, मुकुल रॉय पश्चिम बंगाल, सांसद रेखा शर्मा, उत्तर प्रदेश, सांसद अन्नपूर्णा देवी, झारखंड, सांसद, डॉ. भारती बेन शियाल, गुजरात, डीके अरूणा, तेलंगाना, एम चौबा एओ नागालैंड व अब्दुला कुट्टी केरल। 


इसके साथ ही दिल्ली के बीएल संतोष को राष्ट्रीय महामंत्री (संगठन) व मुंबई के वी सतीश, रायपुर के सौदान सिंह व लखनऊ के शिवप्रकाश को सह संगठन महामंत्री तथा महाराष्ट्र के विनोद तावड़े को राष्ट्रीय मंत्री बनाया गया है। 


 


 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार