भारत के बाद अमेरिका में बैन हुआ टिकटॉक


नई दिल्ली। चाइनीज वीडियो शेयरिंग ऐप टिकटॉक के लिए एक और बुरी खबर है। रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, डोनाल्ड ट्रंप रविवार से अमेरिका में टिकटॉक पर बैन लगाने की घोषणा की है।


 रिपोर्ट के मुताबिक, टिकटॉक के अलावा वी चैट को भी रविवार से अमेरिका में डाउनलोड नहीं किया जा सकता है। अमेरिका में टिकटॉक के करीब 100 मिलियन यानी 10 करोड़ यूजर्स हैं। इससे पहले भारत में टिकटॉक को बैन किया गया था। अमेरिकी कॉमर्स डिपार्टमेंट ने शुक्रवार को यानी आज एक आॅर्डर जारी किया है, जिसके मुताबिक रविवार यानी 20 सितंबर से अमेरिका में चाइनीज वीडियो शेयरिंग ऐप टिकटॉक और वीचैट को डाउनलोड नहीं किया जा सकेगा। माना जा रहा है कि ट्रंप अपने इस फैसले को 20 सितंबर से पहले वापस भी ले सकते हैं।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार