भाजपा नेता के पेट्रोल पंप पर बदमाशों ने पैसा मांगने पर कर्मचारियों को पीटा, हुए फरार

पंप संचालक ने थाने में दी तहरीर




जनसंदेश न्यूज
मीरजापुर। कटरा कोतवाली क्षेत्र के मंडी समिति में स्थित भाजपा नेता विनय सिंह के पेट्रोल पम्प जयशंकर फिलिंग स्टेशन पर मंगलवार की देर रात नशे में धुत अज्ञात द्वारा पेट्रोल लेने के बाद पैसा मांगने पर कर्मचारी को पीटकर फरार हो गए। 


मामला कटरा कोतवाली क्षेत्र के मंडी समिति में स्थित भाजपा नेता विनय सिंह के जयशंकर फिलिंग स्टेशन पर मंगलवार की देर रात नशे में धुत बाइक सवार 5 लोग पेट्रोल पंप पर आए, जहां उन्होंने पेट्रोल देने की बात कही। पेट्रोल भर देने के बाद जब सेल्समैन ने युवक से पैसा मांगा तो नशे में धुत युवकों ने कर्मचारियों के साथ मारपीट किया। मामले में जब पुलिस गई तो आरोपी युवक वहां से फरार हो गए। 


पेट्रोल पंप के मालिक विनय सिंह ने बताया कि मंगलवार की देर रात बाइक सवार कुछ लोग पेट्रोल पंप पर आए, जहां पर उन्होंने पेट्रोल लेने के बाद जब सेल्समैन ने पैसा मांगा तो उन्होंने पैसा नहीं दिया, वही जब दोबारा मांगा गया तो उन्होंने सेल्समैन के साथ मारपीट किया, यही नहीं वह लोग आपस में भी पेट्रोल पंप पर मारपीट किये। मामले में पुलिस को सूचना दी गई तो पुलिस को देखकर वो फरार हो गए। मामले में तहरीर के आधार पर पुलिस जांच में जुटी हुई है, वही फरार आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार