भाजपा की महिला बूथ अध्यक्ष ने छेड़खानी से तंग आकर पार्टी के सेक्टर प्रमुख को बीच सड़क चप्पलों से जमकर पीटा


जनसंदेश न्यूज़
लखनऊ। यूपी के कानपुर में एक महिला भाजपा नेता ने अपनी ही पार्टी के सेक्टर प्रमुख की बीच सड़क चप्पलों से जमकर पिटाई कर दी। सेक्टर प्रमुख पिछले कई दिनों से महिला से छेड़खानी कर रहा था और महिला के साथ उसके पति को फोन कर परेशान कर रहा था। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने भाजपा नेता को हिरासत में ले लिया।
भाजपा सेक्टर प्रमुख मनीष पांडे ने महिला बूथ अध्यक्ष से फेसबुक और फोन के जरिए बात शुरू की थी। बीते 15 अगस्त को बीजेपी नेता महिला को अपने साथ झंडारोहण के नाम पर गंगा बैराज भी ले गया था, जहां उसने महिला को दबोचते हुए एक वीडियो बना ली। इसी बीच महिला भाजपा नेता मनीष के चुंगल से बचकर अपने घर आ गई थी। लेकिन मनीष ने वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर महिला के साथ जबरदस्ती करने का दबाव बनाने लगा।
महिला ने अपने पति को यह बात बता दी। मनीष महिला और पति को भी फोन करके धमकी देने लगा। परेशान होकर महिला ने भाजपा नेता को मसवानपुर मिलने के लिए बुलाया। वहां भी वह महिला से छेड़खानी करने लगा। तंग आकर बीच सड़क पर ही भाजपा नेता पर जमकर चप्पलों की बारिश कर दी। इस काम में राहगीरों ने भी मदद की। मौके पर पहुंची पुलिस नेता को हिरासत में लेकर चौकी ले गई। 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

चकिया प्रीमियर लीग के फाइनल में केजीएन क्लब ने धनावल को दी शिकस्त, यह रहे मैच के हीरो

काशी विद्यापीठ में शोध के लिए निकलेगा आवेदन, अब साल में दो बार होगी पीएचडी की प्रवेश परीक्षा