बेटी से मोबाइल को लेकर हुआ विवाद, तहसील कर्मी महिला ने खाया जहर, मौत



जनसंदेश न्यूज
राजगढ़/मीरजापुर। मड़िहान थाना क्षेत्र के राजगढ़ पुलिस चौकी अन्तर्गत निकरिका गांव में एक महिला की बुधवार को संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। महिला मड़िहान तहसील में मृतक आश्रित के रूप में कार्यरत थी। 


बताया जा रहा है कि फूलवंती देवी पत्नी स्वर्गीय विनय पाण्डेय उम्र लगभग 55 वर्ष निवासी निकरिका मड़िहान तहसील में संग्रह अनुभाग में कार्यरत थी। प्राप्त जानकारी के अनुसार महिला को पांच पुत्री हैं, जिसमें दो पुत्रियों की शादी हो चुकी है। महिला के पति तहसील में सरकारी कर्मचारी तथे और 2006 में पति की मौत हो जाने के बाद उनके स्थान पर महिला सरकारी कर्मचारी के रूप में अनुग्रह अनुभाग में सेवा दे रही थी। 


इस बीच महिला का अपनी बेटी के साथ मोबाइल को लेकर विवाद हो गया और आवेश में आकर महिला ने जानलेवा कदम उठा लिया। जिससे उसकी मौत हो गई। आनन फानन में परिवार के सदस्यों ने गुहार लगाई। जिससे आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और तत्काल राजगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी मिलने पर मड़िहान एसडीएम और राजगढ़ चौकी प्रभारी संतोष कुमार सिंह मौके पर पहुंचे और घटना के संबंध में पूरी जानकारी ली और अग्रिम कार्रवाई में जुट गए। इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार