बेटे को गोद में लिए नजर आयी पांड्या की पत्नी नताशा


नई दिल्ली। आइपीएल में मुंबई इंडियंस और कोलकता नाईट राइडर्स के बीच हुए मैच के बाद सोशल मीडिया पर मुंबई इंडियंस ने हार्दिक पांड्या की पत्नी नताशा की फोटो शेयर की है। इसमें नताशा अपने बेटे को गोद में लिए हुए हैं और मैच देख रही हैं। इस तस्वीर को शेयर करते हुए मुंबई इंडियंस ने लिखा कि हमारे परिवार का सबसे छोटा सदस्य अगस्तया। लंबे अफेयर के बाद हार्दिक और नताशा ने साल की शुरूआत में ही सगाई करके सबको हैरान कर दिया था। दोनों ने लॉकडाउन के दौरान शादी भी कर ली थी।


नताशा ने जुलाई के महीने में एक खूबसूरत बेटे को जन्म दिया जिसका नाम अगस्तया रखा। नताशा अक्सर ही सोशल मीडिया पर अपने बेटे की तस्वीरें साझा करती रहती है। केकेआर के खिलाफ हार्दिक ने 18 रन की पारी खेली जिसमें उन्होंने दो चौके और एक छ्क्का लगाया था। इस मैच में पीठ में दर्द के कारण हार्दिक ने गेंदबाजी नहीं की थी।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

चकिया प्रीमियर लीग के फाइनल में केजीएन क्लब ने धनावल को दी शिकस्त, यह रहे मैच के हीरो

काशी विद्यापीठ में शोध के लिए निकलेगा आवेदन, अब साल में दो बार होगी पीएचडी की प्रवेश परीक्षा