बेटे के साथ पिंडदान के लिए निकले पिता, अनियंत्रित होकर नहर में समाई बाइक, पिता की मौत, पुत्र गंभीर
घटना के बाद मचा कोहराम
जनसंदेश न्यूज
मड़िहान/मीरजापुर। मड़िहान थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कंचनपुर स्थित नहर के पास गुरुवार को एक मोटर साइकिल अनियंत्रित हो जाने से पलट गई। जिससे नहर में जा गिरी, घटना में 80 वर्षीय अधेड़ की मौत हो गई, जबकि चालक गंभीर रूप से घायल हो गया है। मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर घायल को बेहतर उपचार हेतु बीएचयू के लिए रेफर कर दिया गया।
घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि मड़िहान थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कंचनपुर स्थित नहर के पास गुरुवार को बाइक सवार श्रीनाथ पुत्र स्व0 रामभरोस उम्र करीब-80 वर्ष निवासी हर्दीखुर्द की मौके पर मृत्यु हो गयी तथा चालक जयप्रकाश पुत्र श्रीनाथ उम्र करीब-28 वर्ष निवासी हर्दीखुर्द गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें बेहतर उपचार हेतु बीएचयू वाराणसी भेजवाया गया।
घटना की सूचना मिलने पर मड़िहान पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। बताया जाता है कि अपने पिता को लेकर पिंडदान कराने के लिए बाइक से जा रहे जयप्रकाश गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि पिता श्रीनाथ की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।