बेटे के साथ जा रहे दारोगा की सड़क दुर्घटना में मौत, मचा कोहराम, आजमगढ़ में थे तैनात



जनसंदेश न्यूज़
प्रयागराज। नैनी कोतवाली क्षेत्र के चाका गांव के समीप मछली गेट के निकट सोमवार को बालू लदे ट्रैक्टर की चपेट में आने से एक दरोगा की मौत हो गयी। वहीं उसका बेटा गंभीर रूप से जख्मी हो गया। जिससे परिजनों में कोहराम मचा रहा। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिये और दुर्घटना ग्रस्त वाहनो को कब्जे में ले लिया। 



जानकारी के अनुसार नैनी कोतवाली क्षेत्र के पीडीए कालोनी निवासी राजेन्द्र प्रसाद पटेल(43) पुत्र गोलर आजमगढ जिले में बतौर आबकारी विभाग में दरोगा के पद पर तैनात रहे। बीते दिनों वह अवकाश पर अपने नैनी स्थित घर पर आये थे। सोमवार को अपने पुत्र शुभम पटेल (17) को साथ लेकर स्कूटी द्वारा चाका गांव किसी कार्य हेतु गये हुए थे। 


शाम लगभग छः बजे पिता पुत्र वापस घर की ओर लौट रहे थे। जैसे ही मछली गेट के समीप पहुंचे, ओवरलोड बालू लादकर गुजर रहे एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्राली से उनकी स्कूटी भिड़ गई। जिससे मौके पर ही राजेन्द्र प्रसाद पटेल की मौत हो गयी और उनका बेटा जख्मी हो गया। दुर्घटना के बाद चालक वाहन समेत भागने लगा तो राहगीरों ने पकड़ने के लिए दौडाया तो वह बालू लदे वाहन को छोड़कर फरार हो गया। मृतक राजेन्द्र प्रसाद पटेल की पत्नी आशा देवी व चार बेटी व दो बेटे दुर्घटना स्थल पर पहुंचे शव देखकर कोहराम मच गया।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार