बेटे के साथ जा रहे बाइक सवार को ट्रक ने मारी टक्कर, दर्दनाक मौत



जनसन्देश न्यूज
मोढ़/भदोही। कोतवाली क्षेत्र के मोढ़ हरीपट्टी फाटक के पास दुर्गागंज भदोही रोड पर मोटरसाइकिल सवार वृद्ध की मौत हो गयी। जबकि मोटरसाइकिल चला रहा वृद्ध का पुत्र गम्भीर रूप से घायल हो गया। भदोही पुलिस ने वृद्ध के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।


घटना के सम्बंध में बताया जाता हैं कि मोढ़ चौकी क्षेत्र के लालीपुर गांव निवासी 62 वर्षीय अताउल्लाह अंसारी रविवार को अपने बेटे के साथ मोटरसाइकिल से सवार होकर सुरियावां की ओर जा रहे थे। हरीपट्टी रेलवे फाटक के पास पहुंचे थे कि सुरियावां की ओर जा रही ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। जिससे मोटरसाइकिल अनियंत्रित हो गई और अताउल्लाह अंसारी का दोनों पैर ट्रक के नीचे आ गया। 


दुर्घटना की सूचना मिलते ही चौकी इंचार्ज मोढ़ सुनील कुमार यादव दल बल के साथ मौके पर पहुँच गये। दुर्घटना में घायलों को एम्बुलेंस से महाराजा बलवंत सिंह राजकीय अस्पताल में लाया गया। जहाँ पर चिकित्सकों ने अताउल्लाह अंसारी को मृत घोषित कर दिया। अताउल्लाह की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया।


 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

चकिया प्रीमियर लीग के फाइनल में केजीएन क्लब ने धनावल को दी शिकस्त, यह रहे मैच के हीरो

काशी विद्यापीठ में शोध के लिए निकलेगा आवेदन, अब साल में दो बार होगी पीएचडी की प्रवेश परीक्षा