बेटा होने पर बधाई देने पहुंचे किन्नर और पवईयां के बीच जमकर हंगामा, बुलानी पड़ी भारी फोर्स



जनसंदेश न्यूज़
दुल्लहपुर/गाजीपुर। जखनियां ब्लाक स्थित दुल्लहपुर गांव में चार घंटे तक बधाई नाचने को लेकर किन्नरों और पवईया के टीम में किसी बात को लेकर जमकर हंगामा मच गया। इस मामले को शांत कराने के लिए पुलिस को भारी फोर्स बल का इस्तेमाल करना पड़ा।


बतादें कि, दुल्लहपुर गांव निवासी अंगद चौहान के पुत्र होने पर नाचने वाला संगठन पवईया के टीम ने बधाई स्थल पर नाचना शुरूआत ही किए थे कि दर्जनों की संख्या में किन्नरों का झुंड पहुंच गया। जिसमें अपना अधिकार और क्षेत्र को लेकर चार घंटे तक हंगामा खड़ा किया। ग्रामीण महिलाओं का झुंड ने बताया कि अब तक बधाइयों में नाचने के लिए पवइया ही आते थे। लेकिन अब किन्नर पहुंच गए हैं। हालांकि किन्नर नाचने के बाद ज्यादा पैसा माँगती है। 


मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने हंगामा शांत नहीं करा पाए तो, भारी फोर्स की व्यवस्था कर थानाध्यक्ष ने मामला शांत कराया। उसके बाद भी दोनों पक्ष जब नहीं माने तो उनको थाने लाया गया। इस दौरान दो पक्षों के हंगामे को लेकर ग्रामीणों का काफी भीड़ जुट गई।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

चकिया प्रीमियर लीग के फाइनल में केजीएन क्लब ने धनावल को दी शिकस्त, यह रहे मैच के हीरो