बीएचयू के प्रो. बी मिश्र को मिला ‘फार्मा लिजेंड अवार्ड’


विजय सिंह 
वाराणसी। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान काशी हिंदू विश्वविद्यालय के फार्मास्यूटिकल इंजीनियरिंग और प्रौद्योगिकी विभाग के वरिष्ठ प्राचार्य डॉ. ब्रह्मेश्वर मिश्र को रविवार को नई दिल्ली में आयोजित फार्मा विजन 2-के25 पर एक वर्चुअल सम्मेलन के दौरान एक प्रतिष्ठित ‘फार्मा लीजेंड अवार्ड’ से सम्मानित किया गया। 




बताते चलें कि 25 सितंबर 2020 को विश्व फार्मासिस्ट दिवस की पूर्व संध्या पर बालाजी बुक डिस्ट्रीब्यूटर्स की ओर से सम्मेलन का आयोजन किया गया था। इस सम्मेलन में बड़ी संख्या में प्रतिनिधियों ने भाग लिया। जिनमें ज्यादातर फार्मास्युटिकल शिक्षक, सीनियर फार्मास्युटिकल प्रोफेशनल्स, ड्रग रेगुलेटर्स आदि शामिल थे। फार्मास्युटिकल एजुकेशन, रिसर्च एंड इनोवेशन के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए प्रोफेसर मिश्रा को इस अवार्ड से सम्मानित किया गया है।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार