बंधी पर चराने पहुंचे किसान के पशु आपस में भिड़े, बीच-बचाव में किसान को लगा धक्का, बंधी में गिरा, हुई मौत



जनसंदेश न्यूज
मड़िहान/मीरजापुर। मड़िहान थाना क्षेत्र के पड़रिया कला गांव स्थित 70 वर्षीय किसान की गांव के ही बंधी में डूबने से मौत हो गई। सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बंधी से निकलवाकर कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।


प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक 70 वर्षीय भूलन पुत्र भुईधर रोजाना की भांति गुरूवार को अपने पालतू पशुओ को चराने हेतु अपने घर से सुबह 9 बजे निकला था। गांव के करवनीया नदी चेकडैम के पर पहुंचे ही थे कि उनके ही पशु आपस में लड़ने लगे। जिस दौरान बीच बचाव के लिए दौड़े किंतु पशुओ की लड़ाई में धक्का इतनी तेजी से लगा कि मृतक भूलन गहरे पानी में चला गया। कुछ दूरी पर ही अपने खेत पर गए गांव निवासी बल्लू धोबी की नजर पड़ी। 


उन्होंने मामले की सूचना तत्काल ही मृतक के परिजनों को दी। आनन-फानन में परिजनों के साथ गांव के लोग भी दौड़कर उस स्थान पर पहुंचे। जिसके बाद अथक प्रयास से ग्रामीणों की मदद से मृतक के शव को पानी से बाहर निकाला गया। शव को देखते ही परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक के तीन पुत्र बुध्दु जगई एवं हरी हैं। घटना के बाबत ग्रामीणों ने चौकी पटेहरा को फोनिक सूचना दी गई। चौकी प्रभारी धर्मनारायण भार्गव ने बताया कि मामले की जानकारी मिली है, विधिक कार्यवाही की जाएगी।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार