बनारस में युवती को शादी का झांस देकर करता रहा दुष्कर्म, अश्लील फोटो खिंचकर सोशल मीडिया पर डालने की दी धमकी
पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल
रवि प्रकाश सिंह
रामनगर। शादी का झांसा देकर युवती से रेप करने एवं उसका रुपया हड़पने और धमकी देने के आरोप में रामनगर पुलिस ने एक युवक को पड़ाव के समीप सूजाबाद चौराहे से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। जन शिकायत से मिले आवेदन पर युवती की तहरीर पर मंगलवार को युवक के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया।
बताया जाता है कि डोमरी गांव निवासी एक युवती इलाहाबाद में रहकर टाइपिस्ट का काम सिखती थी। इसी दौरान बिहार मोहनिया निवासी राज सिंह नामक युवक से परिचय हो गया। दोनों की नजदीकियां बढ़ने लगी। युवक हमेशा लड़की से मिलने उसके कोचिंग में जाने लगा। युवक शादी का झांसा देकर उसके साथ दुराचार करने लगा। यही नही युवक आपत्तिजनक फोटो खींचकर हमेशा युवती का शोषण करने लगा।
लगातार संबंध बनाने के लिए युवती का अश्लील फोटो सोशल मीडिया पर डालने को लेकर धमकी देने लगा। आजिज आकर लड़की ने अपने परिजनों से आपबीती सुनाई। परिजन लोक लाज के डर से मामला को दबाना चाहते थे। लेकिन लड़का माना नहीं। अंत में परिजनों ने सीओ प्रवीण कुमार को आप बीपी सुनाएं। जिस पर उन्होंने रामनगर पुलिस को रिपोर्ट दर्ज करने के लिए निर्देश दिए।
सोमवार को युवक के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा लिखा गया। लड़की द्वारा लड़का के ऊपर लाखों रुपए लेने का आरोप भी लगाया है। रामनगर थाना के कार्यकारी प्रभारी विजय कुमार यादव ने बताया आरोपी युवक को सोमवार को सूजाबाद चौराहे के पास से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।