बनारस में वीडीए के एसडीएम व कर्मचारी नेता समेत 207 कोरोना संक्रमित

आधा दिन के बाद बंद कराया गया वीडीए का दफ्त



संतोष तिवारी ‘बिंदास’
वाराणसी। जनपद में हर रोज सौ से अधिक कोरोना संक्रमित मरीजों के नये मामले सामने आ रहे हैं। मंगलवार शाम को स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी मेडिकल बुलिटेन के अनुसार पिछले 24 घंटे में वीडीए के एसडीएम, कर्मचारी नेता समेत कुल 207 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आये हैं। वहीं 24 घंटों में 3 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत भी हुई है। इसी के साथ जनपद में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 11978 हो गया है।


इसके अलावा 178 लोगों ने आज कोरोना से जंग जीत ली है, जिसमे होम आइसोलेशन कर रहे 177 मरीज स्वस्थ हुए हैं और हॉस्पिटल से 1 लोग स्वास्थ्य होकर अपने घरों को लौट गए हैं। मेडिकल बुलेटिन के अनुसार जनपद में अब तक कुल 7531 लोग होम आइसोलेशन में वहीं कुल 2612 मरीज अस्पताल में स्वस्थ हो चुके हैं। उधर, वीडीए में कोरोना मरीज मिलने की सूचना के बाद वीसी राहुल पांडेय ने दोपहर बाद कार्यालय बंद कराकर सेनेटाइजेशन की प्रक्रिया कराई। बुधवार की दोपहर में कार्यालय खुलने की जानकारी कर्मचारियों को दी गई है।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

चकिया प्रीमियर लीग के फाइनल में केजीएन क्लब ने धनावल को दी शिकस्त, यह रहे मैच के हीरो