बनारस में लगातार बढ़ रहे कोरोना मरीज, आज 187 पॉजीटिव केस और चार मरीजों की मौत


जनसंदेश न्यूज़
वाराणसी। जिले में कोरोना संक्रमितों के आंकड़ें तेजी के साथ बढ़ते जा रहे है। लगातार बढ़ी संख्या में मिल रहे कोरोना मरीज जिला प्रशासन व स्वास्थ विभाग के लिए चुनौती बने हुए है। हालांकि जिला प्रशासन व स्वास्थ विभाग कोरोना के मोर्चे पर डटकर खड़ा है। शनिवार को जनपद में 187 नये कोरोना मरीज पाये गये। वहीं चार मरीजों की मौत भी हो गई। 


शुक्रवार को प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक 162 मरीज होम आइसोलेशन तो 6 मरीज को हॉस्पिटल से डिस्चार्ज किया गया। इस प्रकार जनपद में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 8922 हो गया। अबतक 6885 मरीज स्वस्थ हो चुके है। वही एक्टिव मरीजों की संख्या 1883 है। जनपद में अब तक कोरोना से 154 लोगों ने अपनी जान गंवाई है।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

चकिया प्रीमियर लीग के फाइनल में केजीएन क्लब ने धनावल को दी शिकस्त, यह रहे मैच के हीरो

काशी विद्यापीठ में शोध के लिए निकलेगा आवेदन, अब साल में दो बार होगी पीएचडी की प्रवेश परीक्षा