बाइक सवार को ट्रेलर ने मारी टक्कर, चक्के के नीचे आने से हुई मौत
जनसंदेश न्यूज
विंध्याचल/मीरजापुर। विंध्याचल थाना अंतर्गत अकोढ़ी ग्रामसभा के पास शुक्रवार को दोपहर 12 बजे के करीब एक वृद्ध घर से मिर्जापुर की तरफ दुकान का समान लेने के लिए जा रहा था। उसी दौरान वह अकोढ़ी गांव के आगे मोड़ पर पहुंचा ही था कि पीछे से प्रयागराज की तरफ से जा रही ट्रेलर के अगले पहिया से थोड़ा टक्कर लगा और पिछले चक्का से कुचलने से तत्काल उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आजम शेख पुत्र अनवर अली 70 वर्ष विजयपुर के चीपाठी गांव निवासी घर से मिर्जापुर दुकान का सामान लेने के लिए जा रहा था। इसी बीच वह अकोढ़ी मोड़ के पास जैसे ही पहुंचा कि पीछे से ट्रेलर यूपी 64 ई 8093 आ रही थी कि उसके आगे पहिए से थोड़ा सा टक्कर टीवीएस 100 पॉवर एक्सल से हुई। जिससे वह असंतुलित होकर ट्रेलर के पिछले पहिया के नीचे आजम शेख का आने से मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
ट्रेलर ड्राइवर ट्रेलर को लेकर भाग रहा था कि पीआरवी 1083 ने उसे दौड़ा कर पकड़ कर ट्रेलर को अपने कब्जे में ले लिया और ड्राइवर फरार हो गया। वहीं मामले की जानकारी मिलते ही विंध्याचल थाना प्रभारी शेषधर पांडेय और गैपुरा चौकी प्रभारी राम सिंहासन शर्मा, अष्टभुजा चौकी प्रभारी नवनीत चौरसिया मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और अग्रिम कार्यवाही में लग गए।