बाइक का कटा चालान, बेटे पिता से मांगे रुपये तो लगाई फटकार, क्षुब्ध होकर खा ली जहर, मौत
पुत्र ने जहरीला पदार्थ खा कर दिया जाना, परिजनों ने किया हंगामा
चेकिंग के नाम पर प्रताड़ित करने का परिजनों ने लगाया आरोप, किया चक्का जाम
जनसंदेश न्यूज
जिगना/मीरजापुर। विन्ध्याचल थाना क्षेत्र के गैपुरा चौकी अंतर्गत पांडेय विजयपुर निवासी आशीष कुमार उम्र 19 वर्ष की गुरुवार को जहरीला पदार्थ खाने से मौत हो गयी।
बताया जाता है कि आशीष बाइक से गैपुरा से विजयपुर की तरफ था रहा था कि गैपुरा पुलिस शीतला धाम विजयपुर के पास बाइक चेकिंग कर रही थी। उस दौरान एक बाइक पर तीन लोग सवार होकर बिना मास्क के जा रहे थे। पुलिस ने आशीष को रोक कर बाइक का चालान कर दिया। जब वह चालान का पैसा लेने घर गया तो आशीष के पिता सुरेश ने उसे फटकार लगाई। जिससे क्षुब्ध होकर आशीष ने जहरीला पदार्थ खा लिया।
जिसके बाद परिजनों ने इलाज के लिए पीएचसी विजयपुर ले गये। जहां डाक्टरों ने गंभीर हालत देख मंडलीय अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। वहीं रास्ते में ले जाते समय ही युवक की मौत हो गयी। परिजनों का आरोप है कि पीएचसी प्रभारी व अन्य किसी चिकित्सक ने पीड़ित को छुआ तक नहीं, अगर समय से इलाज मिल जाता तो हो सकता था कि आशीष की जान बच सकती थी। वहीं प्रभारी चिकित्साधिकारी डा. महेन्द्र ने बताया कि हालत गंभीर होने के कारण पीडित को तुरंत रेफर कर दिया।
वहीं दूसरी तरफ लोगों का कहना था कि पुलिस गली कूचों में वाहन चेकिंग कर रही है। जिससे आम जन परेशान है। वाहन चालान होने से गैपुरा चौकी पर सैकड़ों की संख्या में लोग पहुच गये। मामले को गंभीर होता देख मौके पर विन्ध्याचल थाना प्रभारी व जिगना थाने की पुलिस के अलावा सीओ सीटी अजय कुमार राय और सीओ सदर डा.अरूण कुमार सिंह भी मौके पर उपस्थित रहे।
समाचार लिखे जाने तक पुलिस द्वारा परिजनों को समझा बुझाकर शव को पीएम हेतु भेजने की तैयारी चल रही थ। मामले के संदर्भ में सीओ सदर ने बताया कि परिजनों को समझा बुझाकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। किसी तरह की समस्या नहीं है।