बहू ने हल के फार से वार कर की कर दी ससुर की हत्या, मचा हड़कंप

देवर की तहरीर पर आरोपी महिला के खिलाफ पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज




जनसंदेश न्यूज
म्योरपुर/सोनभद्र। स्थानीय थाना क्षेत्र के बलियारी गांव में शनिवार की सुबह उस समय हड़कंप मच गया। जब घरेलू विवाद में महिला ने कसना (फार) से अपने ससुर की निर्मम हत्या कर दिया। हत्या की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर उसे पोस्टमार्टम के लिए दुद्धी सीएचसी भेजवाया। पुलिस मृतक के पुत्र की तहरीर पर आरोपी महिला के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज जांच पड़ताल में जुट गई है। 


पुलिस के मुताबिक शनिवार को सुबह लगभग छह बजे फुलबसिया देवी ने घरेलू विवाद में कसना (फार) से अपने ससुर प्रसिद्धन गोड़ 65 के गले पर वार कर दिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। घटना के बाद प्रसिद्धन के घर में कोहराम मच गया। हत्या की खबर जब ग्रामीणों को लगी तो मौके पर भीड़ जमा हो गई। 


इसी दौरान किसी ने इस बात की जानकारी पुलिस को दे दिया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची इलाकाई पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर शव को कब्जे में लेते हुए उसे पोस्टमार्टम के लिए दुद्धी सीएचसी भेजवाया। मृतक के छोटे पुत्र रामनारायण की तहरीर पर पुलिस ने फुलबसिया के खिलाफ हत्या का मुकदमा पंजीकृत करते हुए उसकी गिरफ्तारी के प्रयास में जुट गई है। उधर एसपी आशीष श्रीवास्तव ने सीओ दुध्दी राम आशीष यादव ने बलियारी गांव का दौरा कर घटना के संबध में जानकारी लेते हुए एसओ को उपयुक्त कार्रवाई का निर्देश दिया।


 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

चकिया प्रीमियर लीग के फाइनल में केजीएन क्लब ने धनावल को दी शिकस्त, यह रहे मैच के हीरो

काशी विद्यापीठ में शोध के लिए निकलेगा आवेदन, अब साल में दो बार होगी पीएचडी की प्रवेश परीक्षा