बढ़ने लगी उपचुनाव की सरगर्मियां, पोस्टर-होर्डिंग से पटा शहर
देवरिया। उपचुनाव की तारीख अभी घोषित नही हुई है लेकिन शहर के मुख्य चैराहों पर राजनीतिक पार्टियों के होल्डिंग से पट गया है। सभी राजनीतिक पार्टियों के नेता जनता को बधाइयां देते हुए होर्डिंग लगा रहे हैं। सदर विधानसभा सीट पर उपचुनाव होने वाला है। टिकट पाने को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियों में सक्रियता बढ़ गई है। हर कोई अपनी दावेदारी पेश कर रहा है। हम बात करें सपा, भाजपा या बसपा की तो सभी पार्टियों के नेता चुनावी बिगुल बजाते हुए शहर के मुख्य चैराहों पर अपने होर्डिंग लगा रहे हैं। सुभाष चैक पर तो सपा और भाजपा नेताओं के होर्डिंग से पट गया है वहीं पुरवा चैराहा, भटवालिया, रुद्रपुर मोड़ आदि जगहों पर पर भी होर्डिंग देखी जा रही है।
बता दे यह सीट विगत दिनों विधायक स्वर्गीय जन्मेजय सिंह के निधन के पश्चात खाली हुआ है।
भाजपा में टिकट दावेदारी करने वालो में कई जिले के तमाम ऐसे नेता है जो दिल्ली से लेकर लखनऊ तक का दौरा कर रहे है। हर कोई अपने बिटो को लगा रहा है। सूत्रों की माने तो विधायक स्वर्गीय जन्मेजय सिंह के पुत्र अजय प्रताप सिंह टिकट के दावेदारों में सबसे महत्त्वपूर्ण नाम हो सकते है? जिनपर आलाकमान विश्वास दिखा सकता है? ऐसे ही कई नाम है जो टिकट के दावेदारी में प्रमुख रूप से लिया जा रहा है। ऐसे कयास लगाए जा रहे है कि बसपा अपने पुराने चेहरे पर विश्वास दिखा सकती है। वहीं सपा अभी भी पत्ते खोलते हुए नहीं दिख रही। अब आने वाले समय ही बताएगा देवरिया सदर के उपचुनाव में सभी पार्टियां अपने किस नेता पर विश्वास जताती है। वही उपचुनाव को लेकर हर गली, मोहल्लों व चौराहों पर चर्चाओं का दौर तेज हो गया है।