बदमाशों ने दिनदहाड़े वृद्ध की मारी गोली, जमीन विवाद में तड़तड़ाई गोली
जनसंदेश न्यूज
तरवां/आजमगढ़। पुलिस अधीक्षक की लाख कवायद के बाद भी जिले में अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा है। तरवां थाना अध्यक्ष को चार्ज लेते अभी 2 दिन भी नहीं हुआ कि बदमाशों ने वृद्ध की गोली मार कर हत्या करते हुए उनके सामने एक बड़ी चुनौती पेश कर दी।
तरवां थाना क्षेत्र के मौलानी पुर सोसाइटी के पास सखरज यादव 65 वर्ष पुत्र स्व.अभिराज यादव की रविवार को बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोली मारकर हत्या कर दी। जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। स्थानीय लोगों के अनुसार मामला जमीन संबंधित विवाद बताया जा रहा है। अपराधियों के हौसले इस कदर बुलंद है कि आए दिन हत्याएं हो रही हैं लेकिन प्रशासन अंकुश लगाने में पूरी तरह से नाकामयाब साबित हो रहा है।
तरवां थानाध्यक्ष के लिए एक बड़ी चुनौती है। क्योंकि अभी उन्हें चार्ज लेते मात्र 2 दिन हुआ था तभी अपराधियों ने उनके सामने एक कठिन चुनौती पेश कर दिया। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मौत की सूचना पर मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया।