बारिश से भरभरा कर गिरा 200 वर्ष पुराना मकान, बाल-बाल बचे परिवार के सदस्य



जनसंदेश न्यूज़
मनियर/बलिया। खंडहर बता रही है कि इमारत कितनी बुलंद थी लेकिन इस खंडहर के मालिक आज खाने खाने को मजबूर है। मामला मनियर थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर आठ जवाहर टोला नगर पंचायत मनियर की है। शिव जी गुप्ता पुत्र काशी गुप्ता की मकान करीब 200 वर्ष पूर्व बनी थी। मकान विगत बृहस्पतिवार की रात में बारिश के चलते भरभरा कर अचानक गिर गई। जिसमें चारपाई, चौकी, बक्सा, बर्तन, बक्से में रखे कुछ जेवर इत्यादि दब गए।


शिव जी गुप्ता की लड़की प्रियंका की शादी के भी उसमें समान थे। संयोग अच्छा था कि मकान गिरने से पहले वें लोग मकान के पश्चिमी भाग में चले गए थे। जिसके कारण कोई हताहत नहीं हुआ। शिव जी गुप्ता के परिवार में पत्नी मीरा देवी 50 वर्ष, पुत्री विभा 30 वर्ष, प्रतिभा 28 वर्ष, पुत्र विनय 25 वर्ष, पुत्री पिंकी 22 वर्ष व प्रियंका 21 वर्ष है। दो बेटियों की किसी तरह से शिव जी गुप्ता शादी कर दिए हैं। 



बताते चलें कि शिव जी गुप्ता पुत्र काशीनाथ गुप्ता उस परिवार से आते हैं, जिनकी कभी तूती पूरे जनपद में बोलती थी। करीब 100 वर्ष पहले लच्छू बिलर नामक मनियर के प्रसिद्ध व्यापारी हुआ करते थे। जिनका व्यापार सिर्फ भारत में ही नहीं  बल्कि नेपाल, भूटान, वर्मा आदि देशों तक होता था। मनियर में इनका खाँड ़(चीनी) का करखाना था। यहां से खाँड़ सहित अन्य सामान अन्य देशों में भी जाया करता था। उस समय पानी वाली जहाज से सामान जाता था। लच्छू के मामा बिलर थे। 


दोनों का संयुक्त व्यापार इतना चला कि उस समय उत्तर प्रदेश के 52 जनपदों में इनकी कोठी व गद्दी थी। शिव जी गुप्ता के अनुसार बिलर के पुत्र गुलाम, गुलाम के पुत्र अनत, अनत के पुत्र रघुनाथ बेनी माधव एवं रघुनाथ बेनी माधव के पुत्रों में से एक काशी भगत थे। जिनके पुत्र शिव जी गुप्ता है, शिव जी गुप्ता ने बताया कि मेरा नाम आवास की सूची में नहीं गया है। मैं सरकार से आग्रह करता हूँ कि मुझे प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत चयन किया जाय एवं मेरी आर्थिक मदद की जाय, ताकि मेरा परिवार संकट से ऊबर सके।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार