बाढ़ प्रभावित गंगा किनारे नाविकों के बीच पहुंचे कैंट विधायक, राशन किया वितरित

गंगाजी के बढ़ते जलस्तर से नाविकों की रोजी-रोटी प्रभावित: सौरभ



जितेन्द्र श्रीवास्तव
वाराणसी। कैंट विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने गंगाजी के बढ़े जलस्तर के कारण रोजी-रोटी पर पड़े असर से प्रभावित नाविक समाज को राशन वितरित किया। 


कैंट विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने कहा कि जिस समाज ने प्रभु श्रीराम की नाव को पार लगाया था। उस समाज में हम रामभक्त किसी भी तरह की समस्या नहीं होने देंगे। लॉकडाउन के दौरान भी दर्जनों बार भिन्न-भिन्न स्थानों पर नाविक समाज के बीच भाजपा कार्यकर्ताओं ने राशन से भरी मोदी किट का वितरण किया था। अभी गंगा के जलस्तर बढ़ने के कारण तात्कालिक समस्या आई है। उसके निदान के लिए भाजपा ने पुनः पीड़ित परिवारों के बीच दोबारा राशन वितरण शुरू किया है। विधायक ने राशन वितरण में महत्वपूर्ण योगदान के लिये महानगर अध्यक्ष विद्यासागर राय के प्रति आभार व्यक्त किया। 


राशन वितरण के दौरान विधायक के साथ बंगालीटोला वार्ड के पार्षद चंद्रनाथ मुखर्जी, महानगर उपाध्यक्ष अभिषेक मिश्रा, बंगालीटोला इंटर कालेज के प्रधानाचार्य डा. जयप्रकाश पांडेय, मंडल अध्यक्ष जितेंद्र यादव, राकेश जायसवाल, कुशाग्र श्रीवास्तव, अभिषेक जायसवाल, अभिजीत आदि थे।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार