औराई में लक्जरी गाड़ी में मिला 75 किलो गांजा, जानिए, पुलिस ने तस्करों को कैसे दबोचा?

औराई पुलिस को मिली सफलता, लक्जरी कार बरामद

जनसन्देश न्यूज
औराई। नशा मुक्ति के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत रविवार को औराई पुलिस ने चेकिंग के दौरान मुखबिरी सूचना के आधार लक्जरी कार से गांजा की तस्करी कर रहे तीन अंतर्जनपदीय तस्करों को 75 किलोग्राम गांजा के साथ गिरफ्तार किया। औराई पुलिस ने सम्बंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया।


औराई कोतवाली में मामले की जानकारी देते हुए अपर पुलिस अधीक्षक आरके वर्मा ने बताया कि औराई थानाध्यक्ष अपने हमराहियों के साथ कोठरा चकजोधी गाँव के पास मुखबिरी सूचना के आधार पर लक्जरी कार को रोकने का इशारा किया। इस दौरान कार के चालक द्वारा पुलिसकर्मियों को जान से मारने की नियत से उनके ऊपर वाहन चढ़ाने का प्रयास किया गया। परन्तु पुलिस बाल-बाल बच गई। 


कार को रोककर तलाशी ली गयी तो कार में 75 कि.ग्रा. नाजायज गांजा बरामद किया गया है। गांजा की तस्करी करने वाले तीन आरोपी दिनेश कुमार बिंद उर्फ भोले पुत्र ढुनमुन बिन्द निवासी  पुरुषोत्तमपुर औराई, आनन्द तिवारी पुत्र सूर्यकांत तिवारी निवासी सरसरा थाना बरसठी जनपद जौनपुर, गेंदा गौंड पुत्र बऊ गोंड निवासी मेघीपुर थाना औराई को गिरफ्तार किया गया है। बरामद नाजायज गांजा के सम्बंध में थाना औराई पर एन.डी.पी.एस. एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर आरोपियों को जेल भेज दिया। 


गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक रामजी यादव, एसएसआई कृष्ण मोहन सिंह, हेड कांस्टेबल अजय सिंह, अवधेश सिंह, बेलाल अहमद, जितेंद्र यादव, अमितेश कुमार आदि लोग शामिल रहे।


 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार