अर्न्तजातीय संबंध होने के कारण परिजनों से नहीं कर पा रहे थे शादी की बात, भाजपा नेता ने समझाया, एक हुए प्रेमी-प्रेमिका

गांव के मंदिर में परिजनों की सहमति से हुई दोनों की शादी




जनसंदेश न्यूज 
महराजगंज/आजमगढ़। परिजनों से शादी की बात करने में हिचकिचाहट के कारण प्रेमी जोड़े ने भाजपा नेता से मदद मांगी। दोनों के बीच प्रगाढ़ प्रेम को देखते हुए भाजपा नेता की मध्यस्थता से दोनों की शादी सम्पन्न हुई। जिसमें परिजनों की सहमति रही। क्षेत्र के भैरव मंदिर में दोनों प्रेमी जोड़े शादी के सात बंधनों में बंध गये। इस दौरान जिसमें क्षेत्र के कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।


महाराजगंज ब्लॉक में कल शाम एक शादी चर्चा का विषय बना। जिसमें भाजपा के वरिष्ठ नेता हरेंद्र सिंह और संघ के जिला कार्यवाह जितेन्द्र तिवारी की अगुआई में एक अंतर्जातीय विवाह दोनों परिवार के आपसी सहमति के आधार पर भैरव बाबा मंदिर में कराई गई। रोहित तिवारी निवासी माधोपुर व खुशबू शर्मा निवासी महवी खास का आपसी प्रेम प्रसंग पिछले 4 सालों से चल रहा था। दोनों शादी करना चाहते थे, परंतु जातीय बंधन की वजह से कदम नहीं उठा पा रहे थे। 


ऐसी स्थिति में दोनों ने भाजपा के वरिष्ठ नेता हरेंद्र सिंह व संघ जिला कार्यवाह जितेन्द्र तिवारी के पास मदद के लिए आये। प्रेमी जोड़े की एक दूसरे के प्रति निष्ठा को देख, दोनों व्यक्तियों ने दोनों ग्राम सभाओं के प्रधान व परिवार के सदस्यों को बुलाया। और दोनों के प्रेम प्रसंग को परिवार वालों को बताते हुए जातीय बंधनों से ऊपर उठकर मानवता और संविधान के आधार पर आपस में शादी कराने की बात को समझाया। दोनों नेताओं के समझाने पर परिवार वाले सहमत हुए और दोनों प्रेमी युगल को एक सूत्र में बंधने की इजाजत दे दी। इस शादी में ग्राम प्रधान माधोपुर ओमकार यादव,  ग्राम प्रधान बॉबी सिंह महावी खास, गुलाब सिंह और दोनों गांव के गणमान्य भी उपस्थित रही।


 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार

चकिया में देवर ने भाभी के लाखों के गहने और नगदी उड़ाये, आईपीएल में सट्टे व गलत आदतों में किया खर्च, एएसपी ने किया खुलासा