अपराधियों के गले फांस बनेगी ‘गूगल मीट’, वारदात को अंजाम दे भाग नहीं सकेंगे अपराधी

सुभाष चौराहे पर आला अधिकारियों ने किया शुभारंभ




जनसंदेश न्यूज़
प्रयागराज। पुलिस महानिदेशक जोन प्रयागराज प्रेम प्रकाश एवं पुलिस महानिरीक्षक प्रयागराज परिक्षेत्र कवींद्र प्रताप सिंह एवं पुलिस उपमहानिरक्षक के साथ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रयागराज सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी ने गूगल मीट का शुभारंभ किया। बुधवार को प्रयागराज के सुभाष चौराहे पर पुलिस के आला अधिकारियों ने गूगल मीट का शुभारंभ किया। इस दौरान गूगल मीट के जरिये सघन चेकिंग अभियान भी चलाया। 


तलाशी के दौरान हर संदिग्ध व्यक्तियों की तलाशी ली गयी साथ गाड़ियों में लगे ब्लैक फिल्म को पुलिस ने उतरवाया। यह सघन चेकिंग अभियान एक साथ गूगल मीट के माध्यम से प्रयागराज मंडल के सभी जनपदों में चलाया गया। इसका मकसद अपराधियों के धरपकड़ से जुड़ा है। जैसे कि कोई अपराधी प्रयागराज में अपराध कर के पास के जिलों में जाने की कोशिश करता है तो वह नहीं जा सकेगा, क्योंकि एक साथ पुलिस चेकिंग अभियान चलाती रहेगी और उस अपराधी को पकड़ लिया जाएगा। 


यागराज के सुभाष चौराहे पर जिले के एसएसपी आईजी और डीआईजी तीनों आला अधिकारी मौजूद रहे। उनके ही निगरानी में पुलिस ने सघन चेकिंग अभियान चलाया और उस दौरान आईजी ने प्रयागराज मंडल के सभी जिलों को एक साथ गूगल मीट के माध्यम से रूबरू होते रहे और लगातार पूछताछ भी करते रहे कि किस तरह से चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है और उसका क्या रिस्पांस मिल रहा है।
 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

चकिया प्रीमियर लीग के फाइनल में केजीएन क्लब ने धनावल को दी शिकस्त, यह रहे मैच के हीरो

काशी विद्यापीठ में शोध के लिए निकलेगा आवेदन, अब साल में दो बार होगी पीएचडी की प्रवेश परीक्षा