अंत्योदय एवं पात्र गृहस्थी कार्डधारक ध्यान दें, अगर ऐसा नहीं किया तो 30 सितंबर के बाद राशन कार्ड हो जायेगा निरस्त!



जनसंदेश न्यूज़
चंदौली। जिले में अंत्योदय एवं पात्र गृहस्थी के कार्डधारकों का आधार सीडिंग नहीं हुआ है तो वह आधार कार्ड की छायाप्रति कोटेदार को 21 से 30 सितम्बर तक उपलब्ध करा सकते हैं। तय समय में राशन कार्ड में उल्लिखित सदस्यों के नाम के साथ आधार कार्ड न जोड़वाने की स्थिति में राशन कार्ड को फर्जी मानते हुए निरस्त कर दिया जाएगा। उक्त दिशा-निर्देश जिला पूर्ति अधिकारी देवेंद्र प्रताप सिंह ने दिया है।
उन्होंने कहा कि कुल 1450719 यूनिट में 1398697 यूनिटों पर आधार सीडिंग की कार्रवाई पूर्ण की जा चुकी है। वहीं कुल 52022 यूनिट अभी भी आधार सीडिंग होना अवशेष है। इसमें 20413 मुखिया की अवशेष सीडिंग हैं। इस संबंध में सभी कार्डधारक माह सितम्बर के द्वितीय चरण 21 से 30 तक होने वाले खाद्यान्न वितरण के समय अपने कोटेदार के माध्यम से ई-पास मशीन में अपने राशनकार्ड के सभी सदस्यों का आधार कार्ड चेक करवा सकते हैं।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

चकिया प्रीमियर लीग के फाइनल में केजीएन क्लब ने धनावल को दी शिकस्त, यह रहे मैच के हीरो

काशी विद्यापीठ में शोध के लिए निकलेगा आवेदन, अब साल में दो बार होगी पीएचडी की प्रवेश परीक्षा