अंतिम संस्कार में शामिल होने जा रहे 35 लोगों से भरी नाव पलटी, ग्रामीणों ने 4 बाइक, आधा दर्जन साइकिल निकाली, अधिकतर....

ग्रामीणों ने अधिकतर लोगों को बचाया



जनसंदेश न्यूज़
बिहार। राज्य के अररिया में बड़ा हादसा हो गया। जहां अंतिम संस्कार में जा रहे 35 लोगों से भरी नाव पलट गई। जिले के सदर प्रखंड में होकर गुजरने वाली परमान नदी में हुए इस हादसे में अधिकतर लोगों को बचा लिया गया, लेकिन अभी कई लोगों लापता है। हादसा नदी के झमटा, महिषाकोल घाट पर हुआ है। हादसे का कारण क्षमता से अधिक भार होना बताया जा रहा है। 


हालांकि नाव पर कितने लोग सवार थे इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है। बचाये गये लोगों की माने तो नाव पर दर्जन भर साइकिल और बाइक भी थी। इसमें चार बाइक, आधा दर्जन साइकिल को ग्रामीणों ने नदी से निकाल लिया। नाव अभी भी नही मिली है। लोगों ने बताया कि वें लोग अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए जा रहे थे, जहां नाविक ना होने के कारण वें लोग खुद ही नाव चला रहे थे। क्षमता से अधिक भार होने के कारण नाव पलट गई।


सूचना मिलते हीं सदर एसडीओ शैलेश कुमार दिवाकर, एसडीपीओ पुष्कर कुमार, सीओ आदि घटना स्थल पर पहुंचकर मामले की जानकारी ली। इधर सदर, ताराबाड़ी, कुर्साकांटा थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुँचकर राहत व बचाव कार्य में जुट गई। इस संबंध में ताराबाड़ी थानेदार अजित कुमार चौधरी ने बताया कि फिलहाल किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। 


 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

चकिया प्रीमियर लीग के फाइनल में केजीएन क्लब ने धनावल को दी शिकस्त, यह रहे मैच के हीरो

काशी विद्यापीठ में शोध के लिए निकलेगा आवेदन, अब साल में दो बार होगी पीएचडी की प्रवेश परीक्षा